Video : Biden का कॉमेडियन ने उड़ाया "ऐसा मजाक" जो इंटरनेट पर हो गया वायरल!

"मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया और मैं ठीक रहूंगा. मैं ठीक रहूंगा ना?" कॉमेडियन ने पूछा. इसके बाद बाइडेन (Biden) ने जो जवाब दिया वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) पर एक निशाना था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जो बाइडेन ने कहा कि ट्रेवर नोआह "उसका मजाक उड़ा सकते हैं"

कॉमेडियन, ट्रेवर नोआह (Trevor Noah ) ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) का जमकर मजाक उड़ाया.  उन्होंने बार-बार पूछे जाने वाला सवाल पूछा कि क्या मजाक उड़ाए जाने के बाद "ठीक" होंगे? आगे उन्होंने पूछा. "मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया और मैं ठीक रहूंगा. मैं ठीक रहूंगा ना?" बाइडेन का जवाब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) पर एक वार था. बाइडेन ने जवाब में कहा, नोआह राष्ट्रपति का मजाक उड़ा सकता है. यह मास्को नहीं है, जो और आप जेल नहीं जाएंगे." 

राष्ट्रपति भवन में कॉरेस्पॉन्डेंट एसोसिएशन डिनर में, नोआह ने अमेरिकी लोकतंत्र की तारीफ की जबकि यूक्रेन में रूस के हमले की आलोचना की. 

नोआह ने कहा, " आपमें से हर कोई लोकतंत्र का संरक्षक है. अगर आपको कभी अपनी जिम्मेदारियों के बारे में शक होना शुरू हो तो आपको दूर देखने की ज़रूरत नहीं है. देखिए यूक्रेन में क्या हो रहा है. वहां क्या हो रहा है, इसे दिखाने के लिए पत्रकार खतरा मोल ले रहे हैं और अपनी जान दे रहे हैं."

अमेरिका में आपको सच जानने का अधिकार है और सच बोलने का अधिकार है, भले ही यह लोगों को असहज क्यों ना करे. भले ही यह आपके दर्शकों और पाठकों को असहज क्यों ना करे. क्या आप समझ रहे हैं, यह कितना बेहतरीन है?

बाइडेन ने अपने जवाब में पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवेलनी को जेल में डाले जाने का ज़िक्र किया.  

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, " ट्रेवर, सबसे अच्छी बात ये है: अब आपको अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का मौका मिलेगा और और आप मास्को की तरह, जेल भी नहीं जाओगे."

Advertisement

नोआह ने बाद में ट्वीट कर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को टैग किया: क्या रात थी! WHCA का धन्यवाद जो मुझे आमंत्रित किया और मुझे अमेरिका के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने का सम्मान दिया."

रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था और अब भी युद्ध चल रहा है. पुतिन ने यूक्रेन में अपनी भूमिका के बारे में बोलने पर मीडिया का गला पकड़ रखा है, जिसकी दुनिया भर में आलोचना की जा रही है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express
Topics mentioned in this article