यूक्रेन पर हमले रोकेंगे पुतिन? मॉस्को में अमेरिकी-रूसी नेताओं की बड़ी मुलाकात, डोभाल भी रूस दौरे पर

यूक्रेन में सीजफायर करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को समय सीमा दे रखी है और यह इसी हफ्ते खत्म होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार, 6 अगस्त को क्रेमलिन में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ से मुलाकात की. यूक्रेन में सीजफायर करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को डेडलाइन दे रखी है और यह एक दिन बाद शुक्रवार को ही खत्म होने जा रही है. ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर व्लादिमीर पुतिन डेडलाइन से पहले सीजफायर समझौता नहीं करते हैं तो रूस को गंभीर आर्थिक दंड का सामना करना पड़ सकता है, जिसका असर भारत जैसे इसके तेल खरीदने वाले देशों पर भी पड़ सकता है.

रूस की सरकारी एजेंसी TASS ने रूसी सरकार के हवाला से बताया, "रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ का स्वागत किया है." ट्रंप ने यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर रूस के बढ़ते हमलों पर कहा है कि हमलों के साथ पुतिन को लेकर उनकी निराशा भी बढ़ती जा रही है. रूस के तीव्र हमले तब हुए हैं जब ट्रंप ने कुर्सी संभालने के बाद हाल के महीनों में रूसी नेता से नरम रुख अपनाने का आग्रह किया है. 

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी फिलहाल मॉस्को में हैं. उनकी यह यात्रा ट्रंप की टैरिफ धमकियों के पहले से प्रस्तावित है. दरअसल मंगलवार सुबह (अमेरिकी समयानवसार) ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि वह अगले 24 घंटों के भीतर भारत पर भारी टैरिफ लगाएंगे, लेकिन दोपहर में पत्रकारों से बात करते हुए उनके बयान से ऐसा लग रहा था कि अगर यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत में कोई प्रगति होती है, तो वह इस धमकी को टाल सकते हैं. इस लिहाज से भारत की नजर भी पुतिन और विटकॉफ के बैठक और उसके नतीजे पर होगी.

यूक्रेन पर रूस का हमला जारी

क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा है कि मंगलवार से बुधवार की रात में, रूसी सेना ने यूक्रेन के दक्षिणी जापोरिजिया क्षेत्र में एक मनोरंजन केंद्र पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए. रूसी सेना ने क्षेत्र पर कम से कम चार हमले किए और शुरुआत में शक्तिशाली ग्लाइड बमों से हमला किया.

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "इस हमले में कोई सैन्य भावना नहीं है. केवल डराने-धमकाने के लिए क्रूरता है."
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: वर्चस्व, विरासत और बाहुबल, कितने बाहुबली आजमा रहे ताकत? | Anant Singh
Topics mentioned in this article