Viral Video : महिला ने एयरपोर्ट पर किया बवाल, एयरलाइन स्टाफ को मारे घूंसे, फेंका सामान

महिला चेक-इन डेस्क के उपकरण नीचे फेंकने से पहले काउंटर पर भी चढ़ गई और जब सिक्योरिटी स्टाफ ने उससे नीचे उतरने को कहा तो वह "मदद" के लिए चिल्ला रही थी. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यात्री एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट के साथ देरी से चेक-इन की कोशिश करते हुए गुस्सा हो गई थी.

मैक्सिको (Mexico) में एयरपोर्ट पर अमीरात एयरलाइन (Emirates Airline) के चेक-इन-स्टाफ पर हमला करती हुई एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह क्लिप 1 नवंबर को कैप्चर की गई थी. इसमें दिखता है कि यह महिला चिल्ला रही है, अपने साथी यात्रियों पर सूटकेस फेंक रही है और चेक-इन डेस्क पर तोड़-फोड़ मचा रही है. इसी बीच स्टाफ ने सिक्योरिटी को बुला लिया.   यह छोटी सी क्लिप ट्विटर पर शेयर की गई. इसे कैप्शन दिया गया -"जब महिला ने मैक्सिको सिटी एयरपोर्ट पर फ्लाइट छूटने के बाद अमीरात एयरलाइन्स के कर्मचारी को मारे घूंसे और पास खड़े लोगों पर फेंका सामान." 

द इंडीपेंडेंट के अनुसार, महिला चेक-इन डेस्क के उपकरण नीचे फेंकने से पहले काउंटर पर भी चढ़ गई और जब सिक्योरिटी स्टाफ ने उससे नीचे उतरने को कहा तो वह "मदद" के लिए चिल्ला रही थी. 

इस महिला ने फिर मंगलवार को फ्लाइट के लिए देर होने के बाद कथित तौर पर घूंसे मारने शुरू कर दिए. यह साफ नहीं है कि क्या महिला की फ्लाइट भी छूटी या नहीं. आउटलेट के अनुसार, अमीरात एयरलाइन ने इस हमले की पुष्टि की और कहा कि यह यात्री एक्सपायर हो चुके पासपोर्ट के साथ देरी से चेक-इन की कोशिश करते हुए गुस्सा हो गई थी.   

इस बीच पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में यात्रियों के आक्रामक व्यवहार में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर में ही एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक अमेरिकी महिला को केबिन क्रू पर चिल्लाते और अपने सहयात्रियों पर पानी की बोतल उड़ेलते हुए देखा जा सकता था.  

इसी महीने में एक तुर्की की एयरलाइन को, इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में नशे में धुत्त यात्री के विमान में चढ़कर फ्लाइट अटेंडेंट्स के साथ झगड़ा करने के बाद, आपात हालत में उतारना पड़ा था.    

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR में पुराने Petrol, Diesel Vehicles पर नहीं लगेगी रोक, Supreme Court का बड़ा फैसला