VIRAL VIDEO : इस लड़के ने बचाई इमरान खान की जान...सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

इमरान खान (Imran Khan) की जान बचाने वाले लड़के का नाम इब्तिसाम (Ibtisam) बताया जा रहा है. कुछ लोग इस लड़के को हीरो बता रहे हैं तो कुछ इस लड़के की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस लड़ने ने गोली चलाने वाले लड़के का हाथ पकड़ कर रोका

सोशल मीडिया (Social Media) पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को एक लड़के ने बचाया. इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में कहा जा रहा है कि इस लड़के ने गोलीबारी करने वाले शख़्स के हाथ में समय रहते बंदूक देख ली और गोली चलाते वक्त उसका हाथ पकड़ कर नीचे कर दिया. इतना ही नहीं जब हमलावर ने मौका-ए-वारदात से भागने की कोशिश की तो उसके पीछे दौड़ कर उसे धर-दबोचा. बाद में इस लड़के को भीड़ ने हाथों में उठा लिया और उसकी तारीफ की. पाकिस्तान में कई पत्रकारों और सोशल एक्टिवस्ट  इस पूरी वारदात का वीडियो शेयर कर रहे हैं.

इमरान खान की जान बचाने वाले लड़के का नाम इब्तिसाम (Ibtisam) बताया जा रहा है. पाकिस्तानी लेखक तलत रहीम ने कहा कि इस लड़के ने दिन खराब होने से बचा लिया.

Advertisement
Advertisement

कुछ लोग इस लड़के को हीरो बता रहे हैं. वहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि इस लड़के ने दर्जनों जान बचाईं, खास तौर से इमरान खान साहब की. इसकी बहादुरी की तारीफ होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ही नहीं भारत के सोशल मीडिया यूजर्स भी इमरान खान की जान बचाने वाले इब्तिसाम की तारीफ कर रहे हैं. एक भारतीय ट्विटर यूज़र ने लिखा, हमें हमेशा हीरोज़ को सेलीब्रेट करना चाहिए, चाहें वो हमारे मुल्क के हों या किसी और के...यह वो हीरो है जिसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या होने से बचाई. 

इमरान खान पर गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. इस हमले में इमरान खान के घायल होने और 1 की मौत की खबर है.  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story