सोशल मीडिया (Social Media) पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को एक लड़के ने बचाया. इंटरनेट पर वायरल हो रही एक वीडियो में कहा जा रहा है कि इस लड़के ने गोलीबारी करने वाले शख़्स के हाथ में समय रहते बंदूक देख ली और गोली चलाते वक्त उसका हाथ पकड़ कर नीचे कर दिया. इतना ही नहीं जब हमलावर ने मौका-ए-वारदात से भागने की कोशिश की तो उसके पीछे दौड़ कर उसे धर-दबोचा. बाद में इस लड़के को भीड़ ने हाथों में उठा लिया और उसकी तारीफ की. पाकिस्तान में कई पत्रकारों और सोशल एक्टिवस्ट इस पूरी वारदात का वीडियो शेयर कर रहे हैं.
इमरान खान की जान बचाने वाले लड़के का नाम इब्तिसाम (Ibtisam) बताया जा रहा है. पाकिस्तानी लेखक तलत रहीम ने कहा कि इस लड़के ने दिन खराब होने से बचा लिया.
कुछ लोग इस लड़के को हीरो बता रहे हैं. वहीं एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा कि इस लड़के ने दर्जनों जान बचाईं, खास तौर से इमरान खान साहब की. इसकी बहादुरी की तारीफ होनी चाहिए.
पाकिस्तान ही नहीं भारत के सोशल मीडिया यूजर्स भी इमरान खान की जान बचाने वाले इब्तिसाम की तारीफ कर रहे हैं. एक भारतीय ट्विटर यूज़र ने लिखा, हमें हमेशा हीरोज़ को सेलीब्रेट करना चाहिए, चाहें वो हमारे मुल्क के हों या किसी और के...यह वो हीरो है जिसने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या होने से बचाई.
इमरान खान पर गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने इमरान खान पर तब गोली चलाई जब पूर्व क्रिकेटर अपने शहबाज सरकार के खिलाफ आज़ादी मार्च के हिस्से के दौरान अपने ट्रक पर खड़े हुए थे. इस हमले में इमरान खान के घायल होने और 1 की मौत की खबर है.