Viral Video : Tesla ने इंसान में लगाया Chip, गाड़ी का दरवाज़ा खोलने के अलावा आएगा और भी बहुत से काम...

डेलाली ने बताया कि टेस्ला (Tesla) के इस चिप (Chip) को लगवाने के लिए उन्हें 400 डॉलर देने पड़े.  साथ ही उन्होंने बताया कि वह 100 लोगों के एक बीटा ग्रुप के सदस्य हैं जिन पर इस चिप का टेस्ट किया जा रहा है. इसे सार्वजनिक बाद में किया जाएगा.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Tesla की गाड़ी अब चाबी नहीं हाथ में लगे चिप से खोलने की हो रही तैयारी

टेस्ला (Tesla) कंपनी ने अपनी गाड़ी के एक मालिक के हाथ में एक छोटा सा ऑपरेशन करके चिप (Chip Implant) लगा दिया है. अब इसके बाद उन्हें कभी अपनी गाड़ी की चाबी के ढूंढने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. टेस्ला के मालिक ब्रेंडन डेलाली ने यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है. इसमें दिखता है कि डेलाली की दांए हाथ की हथेली के पीछे की तरफ एक वीवोकी एपेक्स चिप (VivoKey Apex chip) इम्पलांट किया गया है.  इसके बाद वह अपने हाथ को जब टेस्ला गाड़ी के सेंसर के पास ले जाते हैं तो गाड़ी अपने आप खुल जाती है. इतना ही नहीं, गाड़ी के भीतर के सिस्टम भी केवल उनके हाथ के इशारे से ऑपरेट होना शुरू हो जाते हैं.  

डेलाली ने ने ट्विटर ने पर लिखा है, " आखिरकार मैंने अपनी चाबी का मुद्दा अपने हाथ में ले लिया...सही में..टेस्ला की चाबी का इम्पलांट करवा लिया है." 
वीडियो में दिखता है कि डेलाली एक प्रोफेशन के पास जाकर यह चिप अपने हाथ में लगवा रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के बाद से लगातार इसे शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, " हम्म्म...ये बहुत अजीब है...लेकिन अपने हाथ में कुछ ऐसा लगवाना खराब है जो केवल एक दरवाजा खोलने से ज्यादा और कुछ ना कर पाए.:" 

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा है, " यह आपको कार स्टार्ट करने भी दे रहा है. तो अब आपको अपनी चाबी या अपना फोन अपने साथ ले जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. " 

Advertisement

कमेंट सेक्शन में डेलाली ने कुछ चिंताओं का जवाब देते हुए लिखा है...केवल आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इसे लेकर बहुत सी गलत बातें फैलाई जा रही हैं.  यह चिप डेटा स्टोर कर सकता है. एक्सेस कंट्रोल कर सकता है, इसमें एक सिक्योर क्रिप्टो वॉलेट भी है और इससे भविष्य में क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन्स भी हो सकेंगे. यह केवल एक टेस्ला की चाबी नहीं है." 

Advertisement

डेलाली ने बताया कि इस चिप को लगवाने के लिए उन्हें $400 देने पड़े.  साथ ही उन्होंने बताया कि वह 100 लोगों के एक बीटा ग्रुप के सदस्य हैं जिनपर चिप का टेस्ट किया जा रहा है. इसे सार्वजनिक बाद में किया जाएगा.  

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह वीवोकी एपेक्स (VivoKey Apex ) तकनीक के कारण मुमकिन हो पाया.  यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल (near-field communication (NFC) protocol) पर काम करती है. इससे एप पे और होस्टल में बिना चाबी के एंट्री का प्रयोग भी किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू