'बीवी का कटा सिर' हाथ में लेकर घूमते शख्स की Viral Video से सहमा ये देश...

ईरान(Iran) के अखबारों में इसकी निंदा हुई और सोशल मीडिया पर इस वीडियो से जनता सकते में थी. इस हत्या पर रोष था. कई लोगों ने इस मामले के बाद सामाजिक और कानूनी सुधार करने की अपील की थी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
पत्नि का कटा सिर हाथ में लिए एक शख्स की Viral हुई Video
तेहरान:

ईरान (Iran) में एक वायरल वीडियो (Viral Video) में एक आदमी अपनी युवा पत्नि का सिर हाथ में लेकर घूमते नजर आ रहा है. कथित तौर पर पति ने पत्नि को अवैध संबंधों में संलिप्त पाया था. ईरान में इस वीडियो को देख अधिकतर का दिल-दहल गया. ईरान की न्यूज़ एजेंसी ISNA के अनुसार पुलिस को संदेह है कि 17 साल की मोना हैदरी को उनके पति और उसके जेठ ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज़ (Ahvaz) में मार डाला. स्थानीय पुलिस की तरफ से IRNA ने बताया कि सोमवार को अधिकारियों ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, " पुलिस ने यह कार्रवाई उनके छिपने के ठिकाने पर छापेमारी कर की".

इस मामले ने ईरान में महिला मामलों की उपाध्यक्ष इंसियाह खज़ाली ( Ensieh Khazali) को संसद से तुरंत कदम उठाने की करने को मजबूर कर दिया और साथ ही उन्होंने अधिकारियों से इस तरह के मामले रोकने के लिए जागरुकता बढ़ाने की अपील की. 

ईरान के अखबारों और सोशल मीडिया पर इस वीडियो से जनता सकते में थी और इस हत्या पर रोष था. कई लोगों ने इस मामले के बाद सामाजिक और कानूनी सुधार करने की अपील की थी. ईरान में सुधारवादी पत्रिका डेली साजन्दगी ने कहा कि एक इंसान को काट दिया गया, उसके सिर की नुमाइश सड़क पर की गई और हत्यारे को अपनी करतूत पर शर्म नहीं आई. हम ऐसी ट्रैजडी को कैसे स्वीकार कर सकते हैं. किसी औरत की ऐसी हत्या दोबारा नहीं होनी चाहिए. 

ईरान में जानी-मानी फिल्म निर्माता ताहमिनेह मिलानी (Tahmineh Milani) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मोना गंभीर समस्या को नजरअंदाज करने का शिकार हुई. हम सब इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं." मोना हैदरी की हत्या के बाद सुधारवादी वकीलों को मिलने वाली कॉल की संख्या में इजाफा हुआ है. ईरान में घरेलू हिंसा से परेशान महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं. ईरान में मोना हैदरी की हत्या के बाद लड़कियों के लिए शादी की कानूनी उम्र को बढ़ाए जाने की भी मांग हो रही है. फिलहाल ईरान में 13 साल की उम्र कानूनी तौर से निर्धारित है. ईरानी मीडिया के अनुसार मोना हैदरी की केवल 12 साल की उम्र में शादी हो गई थी और जब उसकी हत्या हुई तो उसका तीन साल का एक बेटा भी था. 

ईरान में वकील अली मोजताहेदज़ादेह (Lawyer Ali Mojtahedzadeh) ने एक सुधारवादी अखबार शारघ (Shargh) में इस हत्याकांड के लिए "कानूनी कमियों" को जिम्मेदार ठहराया जिनकी वजह से "इज्जत के नाम पर हत्याएं" होती हैं.

ईरान की सांसद इल्हम नदफ ने ILNA न्यूज़ एजेंसी से कहा, " यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इस तरह की घटनाओं को देखते हैं क्योंकि हमारे पास औरतों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त कानूनी उपाय नहीं हैं."

Advertisement

समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक इस बीच अधिकारियों ने वायरल वीडियो को पोस्ट करने वाली न्यूज़ वेबसाइट रोकना (Rokna) को यह कहते हुए बंद कर दिया कि उस व्यक्ति की वीडियो मानसिक तौर पर काफी परेशान करने वाली थी.

Featured Video Of The Day
Rahul-Tejashwi की वोटर अधिकार यात्रा, CM चेहरा कौन? बिहार का सियासी गणित | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article