मशहूर सिंगर Madonna क्या समलैंगिक हैं? इस Viral Video के बाद हैरान हैं उनके फैन

इस वीडियो ने अमेरिकी गायिका मेडोना (American singer Madonna) के फैन्स को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र लिखता है, क्या मेडोना खुलकर सामने आ गईं हैं? क्या मैं सही देख रहा हूं?? एक और यूज़र ने लिखा, "मेडोना सही में दशकों से बाइसेक्शुअल रही हैं." 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अंग्रेजी गानों की मशहूर सिंगर मेडोना ने टिक-टॉक पर एक वीडियो पोस्ट की है

अमेरिकी गायिका मेडोना (American singer Madonna) ने टिक-टॉक (Tik-Tok) पर एक 5 सेकेंड का वीडियो (Video) पोस्ट किया है जो अब सभी सोशल मीिडिया (Social Mdai) प्लेटफॉर्म्स पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस 64 साल की सिंगर और सॉन्गराइटर ने एक शॉर्ट क्लिप में बताया है कि वो समलैंगिक हैं.  इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. यह दिखाता है कि यह गायक गुलाबी बालों में सफेद ड्रेस में हैं. स्क्रीन पर कैप्शन आता है, "अगर मैंने बताया नहीं...मैं गे हूं!" इसके आगे वीडियो में दिखाया गया है कि वो एक कूड़ेदान की ओर पिंक पैंटी फेंकती हैं और लापरवाही से मुड़कर चली जाती हैं. 

मेडोना की यह वीडियो नेशनल कमिंग आउट डे से दो दिन पहले पोस्ट किया गया. अमेरिका में अपने को समलैंगिक घोषित करने का दिन 11 अक्टूबर है.  इस वीडियो ने मेडोना के फैन्स को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर एक यूज़र लिखता है, क्या मेडोना खुलकर सामने आ गईं हैं? क्या मैं सही देख रहा हूं?? एक और यूज़र ने लिखा, "मेडोना सही में दशकों से बाइसेक्शुअल रही हैं." 

तीसरे यूज़र ने लिखा, "मेडोना क ऐसे सामने आना मेरे 2022 के बिंगो कार्ड में नहीं था."

साल 1990 में मेलऑनलाइन को दिये एक इंटरव्यू में मेडोना ने कहा था, मुझे लगता है कि प्राकृतिक तौर से सभी बाइसेक्शुअल होते हैं. यह मेरा सिद्धांत है. मैं गलत भी हो सकती हूं."  

Advertisement

साल 2003 में मेडोना ने ब्रिटनी स्पीयर्स और क्रिस्टीना ऑगिलेरा दोनों को किस किया था जब वो  MTV Video Music Awards में प्रस्तुति दे रहे थे.  

Advertisement

कई सालों तक मेडोना,  LGBTQ समुदाय के अधिकारों की वकालत करती रही हैं. उनके गाने, लकी स्टार ("Lucky Star), लाइक अ वर्जिन ("Like a Virgin") , और मटीरियल गर्ल ("Material Girl) मेडोना के गाये कुछ प्रमुख गाने हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi