Viral Video : जानवर के हमले से निकली बच्ची की चीख...दौड़ी आई मां...

 बच्ची की घबरा कर जानवर से पीछा छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन वो बच्ची को नहीं छोड़ता. डर के मारे बच्ची चीख रही है. बच्ची की आवाज़ सुन पर मां दौड़ी आती है और उस रैकून को उठा कर दूर फेंक देती है.   

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका के कनीकट में मां ने अपनी बच्ची को जानवर से बचाया

सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक मां अपनी बच्ची को रैकून नाम के जानवर के हमले बचाने के लिए दौड़ी आती है और जानवर को उठा कर दूर फेंक देती है. फॉक्स न्यूज़ के अनुसार यह मामला अमेरिका के कनीकट का है. यहां एक घर के सीसीटीवी कैमरे में दिखता है कि दरवाज़े पर ही 7 साल की बच्ची रायली मैकनामरा, के पैर में एक रैबिड रैकून आकर लिपट गया.  बच्ची की घबरा कर उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करती है लेकिन वो बच्ची को नहीं छोड़ता. डर के मारे बच्ची चीख रही है. बच्ची की आवाज़ सुन पर मां दौड़ी आती है और उस रैकून को उठा कर दूर फेंक देती है.   

यह घटना 2 दिसंबर की है जब बच्ची स्कूल जाने के लिए सुबह 7:45 पर घर से निकली थी. लेकिन रैकून ने अपने पंजे रायली के बाएं पैर में गढ़ा दिए. तभी बच्ची की मां केलसी मैकनामरा वहां पहुंची है और रैकून को पकड़ कर दूर फेंक देती है.  

पीपल न्यूज़ के अनुसार, केलसी इसके बाद बेटी को घर के भीतर जाने को कहती है और खुद भी घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लेती है.   सीसीटीवी कैमरे में यह रैकून चलकर दूर जाता हुआ दिखता है. लड़की की मां के अनुसार, रालयी ने सबको दिखाना चाहती थी कि रैकून ने क्या किया, इस कारण यह वीडियो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की. बच्ची का रैबीज़ के लिए चेकअप भी हो रहा है.  
 

Featured Video Of The Day
“Markets अब भी एक Test Match है” Nilesh Shah ने बताया आदर्श Portfolio और Investment का मंत्र
Topics mentioned in this article