Viral Video : China में उठा रेतीला तूफान, डरावनी सीटियों की आवाज़ कंपा देगी रूह

इस बड़े रेतीले तूफान (Sandstorm) के कारण दृष्यता 200 मीटर से भी कम रह गई. इस तूफान ने सूरज को भी ढंक लिया.  

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
China में उठा रेतीला तूफान

चीन (China) में रेतीले तूफान (Sand Strom)  का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. चीन के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र में पिछले हफ्ते ये तूफान उठा था, एक्यूवेदर ( AccuWeather) के अनुसार, यह ताकतवर रेत का तूफान चीन के कंजी (Qinghai) में बुधवार को उठा था. इस वीडियो में दिखता है कि रेत का तूफान रेगिस्तान से आसमान तक उठा हुआ है और तेजी से रास्ते में फंसी गाड़ियों की ओर बढ़ रहा है. तूफान की सीटियों जैसी आवाज़ रूह कंपा देने वाली है.  

CNN के अनुसार, यह रेतीला तूफान करीब 4 घंटे तक जारी रहा, इससे सबसे अधिक प्रभावित हाईशी मंगोल (Haixi Mongol) और तिब्बती स्वशासित क्षेत्र (Tibetan Autonomous Prefecture) हुए. इस तूफान के कारण यातायात रुक गया और स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को घरों के भीतर शरण लेनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement

अच्छी बात यह रही कि रेत के तूफान के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक अन्य रिपोर्ट कहती है कि इस बड़े तूफान के कारण दृष्यता 200 मीटर से भी कम रह गई. और रेतीले तूफान ने सूरज को भी ढंक लिया था.  
इस बीच चीन भी तेजी से बढ़ते तापमान से जूझ रहा है. दुनिया के कई अन्य देशों की तरह यहां भी काफी गर्मी पड़ रही है. एक्यूवेदर के अनुसार, जून के मध्य से उत्तरी, पूर्वी और केंद्रीय चीन के बड़े क्षेत्रों में उच्च तापमान बना हुआ है. मौसम की भविष्यवाणी करने वालों का कहना है कि चीन में आने वाले दिनों में भी गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.  

Advertisement

इस साल यूरोप में भी तापमान बढ़ा हुआ है. गर्मी बढ़ने के कारण स्पेन, फ्रांस, ग्रीस और इटली के जंगलों में आग लगी हुई है. इसके अलावा, यूनाइटेड नेशन्स ने चेतावनी दी है कि आने वाले सालों में गर्मी की अधिकता जारी रहेगी.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? Baramati में कह दी बड़ी बात
Topics mentioned in this article