VIDEO : 14 लाख के बैग चुरा कर भाग रहा था चोर...शीशे से हुई ज़ोरदार टक्कर...

इस 17 साल के लड़के का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि वह नाबालिग है. लेकिन यह रीटेल दुकानों पर चोरी करने वाले गैंग से जुड़ा है और इसका आपराधिक इतिहास है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस 17 साल के चोर ने दिनदहाड़े $18,000 के बैग चुराने की कोशिश की.

लग्ज़री शो रूम (Luxury Showroom) से सामान चुरा कर भाग रहा चोर शीशे के दरवाज़े (Glass Door) से भिड़ कर बेहोश हो गया. अमेरिका (US) की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोर वॉशिंगटन के बेनेव्यू में लूई विटां के शो रूम (Louis Vuitton store) से सामान चुरा कर भाग रहा था. पुलिस के अनुसार, इस 17 साल के चोर ने दिनदहाड़े $18,000 के बैग चुराने की कोशिश की. इनकी कीमत भारतीय रुपए में 14 लाख से अधिक है. लेकिन जब वह स्टोर से बाहर भागा तो वह शीशे के दरवाज़े से टकरा गया और बेहोश हो गया. कोमो न्यूज़ के अनुसार, बेल्व्यू पुलिस के कैप्टन रॉब स्पिंगलर ने कहा, "बेशर्म इसके लिए सही शब्द रहेगा." 

इस चोर ने शीशे के दरवाजे को खुली जगह माना और वहां से लग्ज़री सामान के साथ भागने की कोशिश की.  

वकीलों के अनुसार, इस 17 साल के लड़के का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है क्योंकि वह नाबालिग है. लेकिन यह रीटेल दुकानों पर चोरी करने वाले गैंग से जुड़ा है और इसका आपराधिक इतिहास है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, रीटेल दुकानों पर डकैती और चोरी के आरोप में इस साल बेल्व्यू में 50 से अधिक बार-बार अपराध करने वालों को पकड़ा गया है. करीब 59 लोगों पर दुकानों से संगठित चोरी का आरोप है.   

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: 243 सीटों में किसका पलड़ा भारी | NDA VS INDIA | Sumit Awasthi | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article