Viral Video : स्कूटी पर जा रही महिला के सिर पर गिरा नारियल...बाल-बाल बची जान

वायरल हो रहे वीडियो में दिखता है कि स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी महिला के सिर पर बास्केटबॉल के आकार का बड़ा नारियल गिरता है. इसके असर से महिला का हेलमेट खुल जाता है और वो लगभग बेहोश होकर सड़क पर गिर जाती है.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिर पर नारियल गिरने से सड़क पर गिर पड़ी महिला

स्कूटी पर जाती हुए एक महिला के सिर पर नारियल गिरने से उसकी जान जाते-जाते बची.  यह घटना मलेशिया के एक छोटे से कस्बे जालान तेलुक कुंबर की है. रविवार को कैमरे में कैद हुई यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस महिला ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से इसकी जान बच पाई. करीब 28 सेकेंड का यह वीडियो रेडिट पर पोस्ट किया गया है. इसे कार के डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह स्कूटर तेलुक कुंबर से जॉर्ज टाउन जा रहा था.  वीडियो में दिखता है कि स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी महिला के सिर पर बास्केटबॉल के आकार का नारियल गिरता है. इसके असर से महिला का हेलमेट खुल जाता है और वो लगभग बेहोश होकर सड़क पर गिर जाती है.  

वीडियो में आगे दिखता है कि इसके बाद दुपहिया वाहन के पीछे आ रही कार अचानक रुकती है. स्कूटी चला रही महिला तुरंत अपना वाहन खड़ा करके पीछे आती है और घायल दोस्त की मदद करती है. वीडियो में इसके बाद सड़क से आ-जा रहे कई स्थानीय घटना स्थल पर आकर रुकते हैं और अन्य गाड़ी चालकों को अपने वाहन धीरे करने को कहते हैं.  

Advertisement

महिला को इसके बाद तुरंत नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया.स्थानीय मीडिया के अनुसार महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.  स्थानीय राजनेता आज़रुल महातिर अजीज की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, महिला की पहचान पुआन अनीता के तौर पर हुई है.  अजीज़ ने कहा कि उन्होंने अस्पताल पहुंच कर संबंधित एजेंसियों से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive: Bihar Election से लेकर Kanwar Yatra पर क्या क्या बोले ओवैसी | NDTV India
Topics mentioned in this article