Viral Video: Pakistan के नए PM भाषण देते हुए हाथों से उड़ा देते हैं माइक!

Pakistan: इंटरनेट (Internet) पर उनके माइक (Mike) तोड़ने वाले लम्हे वायरल हो रहे हैं. शहबाज शरीफ (Sehbaz Sharif) ने एक बार भाषण देते हुए माइक ही उड़ा दिया था. शहबाज़ शरीफ भाषण देते हुए भावनाओं में बहते दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Pakistan के नए PM Shehbaz का इंटरनेट पर उड़ रहा मजाक

पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री (New PM) शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) भाषण देते वक्त अपनी जुबान के साथ अपने हाथों का भी खूब प्रयोग करते हैं. अब जब वो पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बन गए हैं, इंटरनेट पर उनके माइक (Mike) तोड़ने वाले लम्हे वायरल हो रहे हैं. शहबाज शरीफ ने एक बार भाषण देते हुए माइक ही उड़ा दिया था. शहबाज़ शरीफ भाषण देते हुए भावनाओं में बहते दिखाई दिए.  

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है. पाकिस्तान में मनोरंजन जारी रहेगा. शहबाज शरीफ से मिलिए यह पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हैं, और इनके मनोरंजक हाथों को देखिए ?????

हाल ही में एक और ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके पाकिस्तान और भारत में खूब मजेदार मीम भी बने थे. एक और यूजर लिखता है कि भारत को शहबाज शरीफ को हल्के में नहीं लेना चाहिए.  वो सच में "मूवर एंड शेकर" हैं.

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान में राजनैतिक ड्रामे के बाद इमरान खान को सत्ता से बाहर किया है. आधी रात को पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई थी. शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के छोटे भाई हैं. 

Advertisement

सोमवार को पाकिस्तान की संसद ने शरीफ को नया प्रधानमंत्री चुना. आज शाम को उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा. 

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Santa Claus VIDEO: Christmas पर AAP का सरप्राइज जारी किया केजरीवाल का सैंटा वीडियो
Topics mentioned in this article