Video: भैंसे से लड़ाई के खेल के दौरान गिरा दर्शकों का स्टैंड, 5 की मौत, 500 घायल

 इस खौफनाक हादसे की ड्रोन फुटेज में दिखता है कि लोग स्टैंड से निकलने की कोशिश कर रहे होते हैं जबकि भैंसा अखाड़े में घूम रहा होता है. लोग चिल्लाते हैं, कुछ सीटों से कूद जाते हैं और मदद के लिए भागते हैं और मलबे को हटाने की कोशिश करते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Viral Video के ड्रोन फुटेज में दिखता है कि दर्जन भर लोग भैंसे को उकसा रहे थे

केंद्रीय कोलंबिया में भैंसे से लड़ाई के खेल के दौरान दर्शकों का स्टैंड गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए. रेडइट पर शेयर की गई फुटेज में दिखता है कि दर्शकों का स्टैंड भैंसों की लड़ाई के दौरान गिर जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसमें दिखता है कि कैसे कई दर्जन लोग कोरेलेजो (Corralejo)उत्सव के दौरान भैसें को उकसा रहे हैं. अचानक तीन मंजिला स्टैंड गिर पड़ता है जिसमें सैकड़ों लोग घायल हो जाते हैं, इसके नीचे बहुत से आदमी-औरतें और बच्चे फंस जाते हैं.

 इस खौफनाक हादसे की ड्रोन फुटेज में दिखता है कि लोग स्टैंड से निकलने की कोशिश कर रहे होते हैं जबकि भैंसा अखाड़े में घूम रहा होता है. लोग चिल्लाते हैं, कुछ सीटों से कूद जाते हैं और मदद के लिए भागते हैं और मलबे को हटाने की कोशिश करते हैं.  

पारंपरिक कोरेलेजो उत्सव में सभा में शामिल लोग अखाड़े में घुसते हैं और भैसे के साथ लड़ाई करते हैं. यह दुर्घटना एल एस्पीनल (El Espinal) में हुई. यह बोगोटा के दक्षिण-पश्चिम में 95 मील दूर एक छोटा सा कस्बा है. हर साल, मेयर के ऑफिस और इलाके की प्राइवेट पार्टियां इलाके में यह आयोजन करती हैं ताकि 29 जून को सेंट पीटर फेस्ट मनाया जा सके.   

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक जब कोलंबिया स्पेन का एक उपनिवेश था तब वहां उसके कैरेबियन कोस्ट पर भैंसे से लड़ाई का खेल शुरू हुआ. यह अखाड़ा बांस का बना हुआ था और दर्शकों के लिए इसकी कई मंजिलें बनाईं गईं थीं.  

क्षेत्रीय सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा, बांस से बना स्ट्रक्चर काफी अस्थिर होता है. आयोजकों को देखना चाहिए था कि ऐसा हो सकता है."

तोलिमा विभाग के गवर्नर जोस रिकार्डो ओरोजको ने कहा कि सरकार को कोरालेजास पर बैन लगाना चाहिए. यह कार्यक्रम खतरनाक है और पशु क्रूरता को बढ़ावा देता है.  

Advertisement
Topics mentioned in this article