हफ्ते का वायरल बॉयः 11 साल का वो छोटू उस्ताद, जिसने अपनी 'ऑरा फार्मिंग' से दुनिया को दीवाना बना डाला

Viral Boy of the Week: हर रविवार हम हफ्ते की सबसे वायरल शख्सियत या इवेंट पर संडे स्पेशल कर रहे हैं. तो इसी क्रम में इस हफ्ते का हीरो है- इंडोनेशिया का 11 साल का बच्चा रैयान अर्कान ढिका (Rayyan Arkan Dhika).

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंडोनेशिया के 11 वर्षीय रैयान अर्कान ढिका ने नाव पर डांस कर ऑरा फार्मिंग ट्रेंड को लोकप्रिय बना दिया.
  • रैयान ने खुद से डांस सीखा है. उसने पाकू जलूर रेसिंग के दौरान स्टाइलिश डांस किया और इंटरनेट सनसनी बन गया.
  • ऑरा फार्मिंग का मतलब बिना ज्यादा प्रयास के कूल और आत्मविश्वास से भरा दिखना होता है, जिससे लोग आकर्षित होते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Internet Sensation: कोई किरदार आपको बहुत ज्‍यादा प्रभावित करता है, आप उसकी लाइफस्‍टाइल से वाकिफ होते हैं, उसके आसपास से गुजरते हैं, ऑब्‍जर्वेशन करते हैं और कहते हैं, वाह एक अलग-सा 'ऑरा' है. इसी से मिलता-जुलता एक शब्‍द अस्तित्‍व में आया- ऑरा फार्मिंग. पिछले साल इस ट्रेंड की शुरुआत हुई और Gen-Z जैसी नई पीढ़ी, खासतौर से Gen Alpha के बीच ये काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ. 'ऑरा फार्मिंग' शब्‍द सुनकर भ्रमित नहीं होना है, ये कोई स्‍पेशल खेती या बागवानी नहीं है, जिसमें आप कुछ विशेष चीज उगाएं या फिर घर के किसी खास हिस्‍से में खेती करें. ऑरा फार्मिंग का सीधा मतलब हुआ- कूल दिखने की कला. 

इस हफ्ते ऐसे ही ऑरा फार्मिंग दिखाते हुए सामने आया, इंडोनेशिया का वो बच्‍चा, जिसने एक रेस चैंपियनशिप के दौरान नाव पर डांस करते हुए इस ट्रेंड को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया. महज 11 साल का वो बच्‍चा, इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है. 

चूंकि हर रविवार हम हफ्ते की सबसे वायरल शख्सियत या इवेंट पर संडे स्पेशल कर रहे हैं. तो इसी क्रम में इस हफ्ते का हीरो है- इंडोनेशिया का 11 साल का बच्चा रैयान अर्कान ढिका (Rayyan Arkan Dhika). पानी में तेज भागते नाव पर उसकी ता-थैय्या ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया और आज हर कोई उसके डांस स्टेप की नकल कर रहा है.

Advertisement

Advertisement

कौन  है रैयान अर्कान ढिका?

रैयान अर्कान ढिका, इंडोनेशिया के कुआंतान सिंगिंगी जिले का रहनेवाला महज 11 साल का वो बच्‍चा है, जिसने पानी पर स्टाइल दिखाने का तरीका ही बदल दिया. ये छोटा-सा बच्चा अब पूरी दुनिया में 'ऑरा फार्मिंग किड' के नाम से फेमस हो गया है. 

Advertisement

दरअसल, उसकी एक वीडियो वायरल हो गई, जिसमें वह एक लंबी रेसिंग नाव की नोक पर शानदार डांस करता दिख रहा है. हालांकि वो सिर्फ डांस नहीं था- वो बहुत पतली और तेज चलती नाव पर ऐसा संतुलन बनाए हुए था, जैसे माइकल जैक्सन और अशर की आत्मा उसमें समा गई हो. उसकी एनर्जी और कॉन्फिडेंस ने लाखों लोगों को दीवाना बना दिया है. 

Advertisement

ये सब हुआ इंडोनेशिया के पारंपरिक 'पाकू जलूर' फेस्टिवल के दौरान, और उसी दिन इंटरनेट पर इस हफ्ते का वायरल हीरो मिल गया. 

खुद ही सीखा डांस, तैयार किए स्‍टेप्‍स 

28 दिसंबर 2014 को रियाउ प्रांत के कुआंतान सिंगिंगी में पैदा हुआ रैयान अभी पांचवी क्लास में पढ़ता है. खबरों के मुताबिक, उसने नौ साल की उम्र से ही नाव पर डांस करना शुरू कर दिया था.

उसके पिता और चाचा दोनों पाकू जलूर रेसिंग में भाग लेते हैं. रैयान ने ये डांस किसी और से नहीं सीखा, बल्कि खुद अनुभव और देखने के ज़रिए सीखा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये डांस स्टेप्स उसने खुद बनाए थे और वो सब किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं था, बल्कि खुद-ब-खुद होता चला गया. 

क्‍या है ऑरा फार्मिंग का मतलब? 

ऑरा फार्मिंग का मतलब है- बेहद स्टाइलिश और कूल दिखना, लेकिन बिना ज्‍यादा कोशिश किए... बिना ज्‍यादा कोशिश किए, बहुत कूल और आत्मविश्वास से लबरेज दिखना, जिससे कि लोग खुद-ब-खुद आकर्षित हो जाएं. कभी-कभी ये बेहद साधारण काम बताया सकता है, लेकिन सामने वाला इसे इस तरीके से करता है कि देखने वालों के मुंह से बरबस निकल पड़ता है- वाह!

इंस्टाग्राम पर 21,000 से ज्यादा फॉलोअर्स

रैयान की लोकप्रियता केवल यहीं तक नहीं रुकी. अब उसके इंस्टाग्राम पर 24,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. वो अपनी संस्कृति को नई पहचान दे रहा है, अपने सपनों को उड़ान दे रहा है और अब लाखों बच्चों के लिए एक प्रेरणा भी बन चुका है. 

अमेरिका के मशहूर एथलीट ट्रैविस केल्स और एफ1 रेसर एलेक्स एल्बोन तक ने उसके डांस स्टेप्स की नकल की है. लोग उसके डांस को 'ऑरा फार्मिंग' का बेस्ट उदाहरण बता रहे हैं.  

गवर्नर ने बनाया सांस्कृतिक राजदूत

रैयान की लोकप्रियता देखकर रियाउ प्रांत के गवर्नर ने उसे सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया है. हाल ही में वो जकार्ता भी गया, जहां उसने देश के संस्कृति और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात की और नेशनल टीवी पर अपनी मां के साथ परफॉर्म भी किया.

रैयान का कहना है कि वह भविष्य में पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है. वह बाकी बच्चों को भी खूब पढ़ने की सलाह देता है प्रेरित करता है. 

Featured Video Of The Day
Heer Express: Actress Divita Juneja और Director Umesh Shukla ने बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज?