इंडोनेशिया के 11 वर्षीय रैयान अर्कान ढिका ने नाव पर डांस कर ऑरा फार्मिंग ट्रेंड को लोकप्रिय बना दिया. रैयान ने खुद से डांस सीखा है. उसने पाकू जलूर रेसिंग के दौरान स्टाइलिश डांस किया और इंटरनेट सनसनी बन गया. ऑरा फार्मिंग का मतलब बिना ज्यादा प्रयास के कूल और आत्मविश्वास से भरा दिखना होता है, जिससे लोग आकर्षित होते हैं.