बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों, मंदिरों पर हमले : भारत ने जताई नाराजगी- 'ये घटनाएं परेशान करने वालीं'

एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बुधवार को बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अज्ञात उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया
नई दिल्ली:

भारत ने दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान बांग्लादेश में हुई हिंसा (Bangladesh Violence) की खबरों को 'परेशान करने वाला' करार दिया. भारत ने कहा कि भारतीय उच्चायोग के साथ वाणिज्य दूतावास सरकार और स्थानीय अधिकारियों के साथ करीब से संपर्क में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत ने देखा है कि स्थिति पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है. 

एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बुधवार को बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ की कई घटनाएं सामने आई हैं.

इस घटना पर भारत के रुख के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा, "हमने बांग्लादेश में अप्रिय घटनाओं की परेशान करने वाली खबरें देखी हैं, जिसमें एक धार्मिक कार्यक्रम में हमले की घटना भी शामिल है. हमने देखा कि बांग्लादेश सरकार ने स्थिति को संभालने के लिए कानूनी मशीनीरी को तैनात करने समेत कई त्वरित कदम उठाए हैं."

बागची ने कहा‘‘ बांग्लादेश में दुर्गापूजा समाराहों के दौरान चंद धार्मिक स्थलों पर कुछ घटनाए घटी है, कुछ हमले हुए.... यह हमारी नजर में है, हमें इसकी जानकारी है. इस बारे में हम बांग्लादेश सरकार के साथ सम्पर्क में हैं.''

गौरतलब है कि बांग्लादेश में दुर्गा पूजा समारोह के दौरान कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने हिंदुओं के मंदिरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते सरकार को 22 जिलों में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती करनी पड़ी है. मीडिया की खबरों में बृहस्पितवार को बताया गया कि दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

(एएनआई और भाषा के इनपुट के साथ)

वीडियो: BSF के बढ़े अधिकार पर बवाल, पंजाब की सियासत में आया तूफान

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article