VIDEO: खेलते समय नाले में गिर गया बेटा, बचाने के लिए कूदा पड़ा पिता

रेडिट पर वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति ने कहा कि यह घटना पश्चिम-मध्य रूस के एक शहर चेल्याबिंस्क में हुई

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बच्चे के गिरने पर उसके माता-पिता उसे नाले से निकालने की कोशिश में बिल्कुल देर नहीं करते.

रूस में एक चौंकाने वाली घटना हुई. अपने घर के सामने खेलते-खेलते अपने माता-पिता को देख रहा एक बच्चा एक खुले नाले में गिर गया. घटना का वीडियो 'रेडिट' पर सामने आया है और इस पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. इसे यूजर Ddusco ने Sub-Reddit NormalDayInrussia में पोस्ट किया है. इस व्यक्ति के अनुसार यह घटना पश्चिम-मध्य रूस के शहर चेल्याबिंस्क में हुई. सौभाग्य से बच्चे को कोई चोट नहीं आई. उसके पिता ने उसे नाले से बाहर निकाल लिया.

इस 63 सेकेंड के वीडियो की शुरुआत में बच्चा अपने घर के पास अपने कुत्ते के साथ खेलता हुआ दिखता है. उसकी मां चौकस नजर आ रही है और बच्चे के पिता भी जल्द ही फ्रेम में दिखाई देते हैं.

बच्चा खेलते हए खुले नाले के पास जाता है और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाए, वह उसमें गिर जाता है. माता-पिता हड़बड़ाते हैं और एक सेकंड में वहां दौड़कर पहुंचते हैं.

Advertisement

बच्चे का पिता बिना देर किए तुरंत नाले के ऊपर रखे कंक्रीट के पूरे स्लैब को हटाता है और अंदर कूद जाता है. डरे हुए बच्चे की आवाज सुनाई देती है, वह अपनी मां को पुकारता है. महिला के रोने की भी आवाज आती है.

Advertisement

कुछ सेकंड बीत जाते हैं और वीडियो तेजी से आगे बढ़ता है. पड़ोसी महिला के पास मदद के लिए आ जाते हैं. एक आदमी नाले की ओर जाता है, तो दूसरा मदद के लिए फोन निकालता है.

Advertisement

इसके बाद पिता बच्चे को पड़ोसी को सौंपते हुए दिखाई देता है, जो उसे लेकर उसकी मां को सौंप देता है. पिता नाले से बाहर आकर बच्चे को गोद में लेता है और माता-पिता दोनों पड़ोसियों से पूरी घटना पर चर्चा करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

यह पता नहीं चल सका है कि यह घटना कब हुई, लेकिन इसने रेडिट के कई यूजर को झकझोर कर रख दिया.

एक यूजर ने कमेंट किया, "होली मैरी. बेचारे बच्चे को अपने जीवन में भूत मिल गए होंगे. यह सौभाग्य की बात है कि उसके पास ऐसे देखभाल करने वाले माता-पिता हैं." 

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article