अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश होने पर सड़कों पर पानी भर गया.
न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार को तेज़ बारिश के चलते इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई. भारी बारिश के कारण शहर में अचानक बाढ़ आ गई. नेशनल वेदर सर्विस ने शुक्रवार की सुबह तक कुछ इलाकों में दो इंच (5.08 सेंटीमीटर) से अधिक बारिश होने की जानकारी दी है, आने वाले कुछ घंटों में दो इंच और बारिश होने की संभावना है.
बारिश से न्यूयॉर्क शहर का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम चरमरा गया है. सड़कें और हाईवे पानी में डूब गए हैं.
न्यूयॉर्क शहर के सबवे सिस्टम ठप हो गए हैं. ला गार्डिया हवाई अड्डे का कम से कम एक टर्मिनल शुक्रवार को बंद कर दिया गया.
सबवे डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर शहरवासियों को सीमित ट्रेन कनेक्टिविटी की चेतावनी दी.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने सभी न्यूयॉर्क वासियों से मौसम संबंधी अपडेट लेते रहने और तभी कार्यक्रम तय करने व सावधानी बरतने का आग्रह किया है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2024: Tickets की लंबी Waiting, Stations पर भीड़, यात्री कैसे पहुंचेंगे घर? | Bihar