Video: US ने रूसी "मौत के सौदागर" को अपनी बास्केटबॉल खिलाड़ी के बदले में किया रिहा

32 साल की ग्रिनर को फरवरी में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में रूस में गिरफ्तार किया गया था और 55 साल के विक्टर बाउट (Viktor Bout) अमेरिकी जेल में 25 साल की कैद की सजा काट रहा था. अमेरिका और रूस के बीच आबूधाबी एयरपोर्ट (Abu Dhabi Airport) पर इन दोनों की अदला-बदली हुई.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
राष्ट्रपति बाइडेन ने ग्रिनर की रिहाई की घोषणा की
मॉस्को:

अमेरिका (US) की बास्केटबॉल स्टार ब्रिटनी ग्रिनर (Brittney Griner), "मौत के सौदागर" नाम से पहचाने जाने वाले हथियारों के तस्कर के बदले में हुई रूसी कैद से रिहाई के बाद अमेरिका की ओर रवाना हुईं.  राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ग्रिनर की रिहाई पर घोषणा की, - वह सुरक्षित है, वह विमान पर और वो अपने घर के रास्ते में है". जो बाइडेन ने कहा कि उनकी ब्रिटनी से बात हुई और वो "गैरज़रूरी सदमे" से गुजरने के बाद अब ठीक महसूस कर रही है. 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अबू धाबी हवाईअड्डे पर रूसी नागरिक विक्टर बाउट और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी ब्रिटनी ग्राइनर की अदला बदली हुई. रूस के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने गुरुवार को टेलीग्राम पर जारी एक बयान में कहा, “वाशिंगटन ने कैदियों की अदला-बदली की योजना में बाउट को शामिल करने पर बातचीत से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया फिर भी, रूस ने हमारे हमवतन को बचाने के काम करना जारी रखा.”

देखें यह वीडियो :- 

Advertisement

उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएनबीए स्टार ब्रिटनी ग्राइनर को फरवरी 2022 में मॉस्को हवाई अड्डे से उनके सामान में भांग के तेल से भरे कारतूस पाए जाने के बाद हिरासत में लिया गया था और अगस्त में उसे नशीली दवाओं की तस्करी के लिए नौ साल की जेल और दस लाख रूबल (15,773 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया था.

Advertisement

वहीं अमेरिका के अनुरोध पर थाईलैंड की पुलिस ने 2008 में रूस के हथियार कारोबारी विक्टर बाउट को विदेशी आतंकवादी समूह को हथियार बेचने के आरोप में बैंकॉक में गिरफ्तार किया. उसे 2010 में अमेरिका को प्रत्यर्पित किया गया था और 2012 उसे एक करोड 50 लाख अमेरिकी डॉलर के जुर्माने के साथ 25 साल की सजा सुनाई गई थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump को उनही के तेवरों में China का जवाब, 'जैसा युद्ध लड़ना हो हम तैयार' | NDTV Xplainer