सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
नई दिल्ली:
पोलैंड (Poland) में एक भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल भारतीय शख्स को अपशब्द कहकर परेशान करने वाले के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा ज सकता है कि भारतीय शख्स को "पैरासाइट आक्रमणकारी (Parasite Invader)" कहकर उसे बार-बार एक पोलिश शख्स परेशान कर रहा है. भारतीय उससे परेशान होकर उससे बचने की कोशिश कर रहा है और वीडियो नहीं बनाने को कह रहा है. वहीं वह शख्स वीडियो बनाता हुआ उसे बार-बार यूरोप छोड़कर भारत लौटने को कह रहा है.
Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?