पोलैंड (Poland) में एक भारतीय के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल भारतीय शख्स को अपशब्द कहकर परेशान करने वाले के एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद से ही ये वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में देखा ज सकता है कि भारतीय शख्स को "पैरासाइट आक्रमणकारी (Parasite Invader)" कहकर उसे बार-बार एक पोलिश शख्स परेशान कर रहा है. भारतीय उससे परेशान होकर उससे बचने की कोशिश कर रहा है और वीडियो नहीं बनाने को कह रहा है. वहीं वह शख्स वीडियो बनाता हुआ उसे बार-बार यूरोप छोड़कर भारत लौटने को कह रहा है.
वीडियो में शख्स बार-बार बोल रहा है"आप पोलैंड में क्यों हैं? अमेरिका में आप में से बहुत से लोग हैं," अपने देश वापस जाओ. भारतीय व्यक्ति उसे कहता है कि वो उसका वीडियो न बनाएं और वह लगातार शख्स से बचने के लिए इधर-उधर जा रहा है. लेकिन वीडियो बना रहा शख्स उसक पीछा कर रहा है और अपशब्द कह रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ने उस व्यक्ति की पहचान जॉन मिनादेव जूनियर के रूप में की है, जो एक नियो-नाज़ी है और वह गोइम टीवी नामक एक घृणा समूह का प्रमुख है, जिसने इस साल की शुरुआत में कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में यात्रियों को छोड़ने के लिए सुर्खियां बटोरीं. जिसने यहूदियों को COVID-19 महामारी के लिए दोषी ठहराया था.
ये भी पढ़ें : श्रीलंका लौटे पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, अशांति के बाद करीब दो महीने पहले छोड़ा था देश
रेडिट पर इस शख्स के दुर्व्यहार की कड़ी आलोचना हो रही है. एक यूजर ने लिखा, "पोलैंड में एक शख्स भारतीय को एक आक्रमणकारी कहता है, आप इस स्तर की मूर्खता को ऊपर नहीं बना सकते हैं." जिस आदमी को परेशान किया जा रहा है वह एक संत की तरह है, जो इस आदमी की बकवास का कोई जवाब नहीं दे रहा है." यह घटना सुर्खियों में रहने के लिए विदेशों में भारतीयों के खिलाफ नफरत का ताजा उदाहरण है.
VIDEO: नौसेना के लिए ऐतिहासिक दिन, INS Vikrant आज राष्ट्र को समर्पित