VIDEO: बिना हिजाब मैदान में उतरी ईरानी एथलीट का स्वदेश वापसी पर हुआ जोरदार स्वागत

रेकाबी अपनी परफॉर्मेंस के कुछ देर बाद गायब हो गईं थीं और कई रिपोर्ट में बताया गया था उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिए गए.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेकाबी ने ईरानी सरकार की खुलेआम अवहेलना करते हुए एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में बिना हिजाब हिस्सा लिया था.

ईरानी एथलीट एलनाज़ रेकाबी (Elnaz Rekab) बिना हिजाब (Hijab) अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता (International Championship) में हिस्सा लेकर जब बुधवार को वापस स्वदेश लौटीं, तो उनका किसी हीरो (Hero) की तरह स्वागत हुआ. 33 साल की रेकाबी ने ईरानी सरकार की खुलेआम अवहेलना करते हुए एशियन स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में रविवार को बिना हिजाब हिस्सा लिया था और इसके बाद उनकी गायब होने की खबर आई थी. ईरान लौटने पर उन्हें सज़ा दिए जाने का डर था. इस बीच इस प्रोफेशनल क्लाइम्बर का हजारों लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर गर्मजोशी से स्वागत किया. सोशल मीडिया पर वीडियो में दिखाया गया है कि रेकाबी एक एयरपोर्ट टैक्सी में हैं और उन्हें किसी अनजान जगह ले जाया जा रहा है.

पीपल्स मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, रेकाबी को ईरानी अधिकारी जेल में डालेंगे. ईरानी न्यूज़ ऑर्गनाइज़ेशन का हवाला देते हुए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि क्लाइंबर ने 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद बने कानून का उल्लंघन किया है जिसमें सभी महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य बना दिया गया था.   

रेकाबी अपनी परफॉर्मेंस के कुछ देर बाद गायब हो गईं थीं और कई रिपोर्ट में बताया गया था उनका फोन और पासपोर्ट जब्त कर लिए गए.  हालांकि ईरानी रॉक क्लाइंबर ने कल सोशल मीडिया पर कहा था कि उनकी हिजाब चैम्पियनशिप में दिक्कत "अनजाने में" हुई.  उन्होंने इस घटना के लिए "ईरान के लोगों से भी माफी मांगी थी".  

ईरान में महसा अमीनी की हिजाब पुलिस की कस्टडी में मौत हो जाने के बाद ईरान में बड़े पैमाने पर हिजाब विरोधी दंगे भड़क उठे थे.  

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article