अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने बाली (Bali) में चल रहे G20 सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान, एक दूसरे के निकट अपनी सीट पर बैठने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से खुद आगे बढ़ कर हाथ मिलाया. इंडोनेशिया (Indonesia) से आईं इन तस्वीरों को कूटनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस वाकए की एक वीडियो क्लिप भी अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है. इसमें दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी पहले जो बाइडेन को अपनी ओर बढ़ता देख नहीं पाते हैं, लेकिन फिर मुड़ते हैं और हाथ मिला कर उन्हें गले लगाते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन इसके बाद अपनी सीट पर बैठके हैं, प्रधानमंत्री मोदी उनसे कुछ कहते हैं, जिसे सुन कर वो हंस पड़ते हैं. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी इस पूरे मामले को देख रहे होते हैं और फिर इसके बाद इन नेताओं के पीछे अपनी सीट पर बैठते हैं.
राष्ट्रपति बाइडेन को पास ही खड़े अन्य नेताओं जैसे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रां से भी मिलते देखा गया. मोदी-बाइडेन का यह हाथ मिलाना और गले मिलना, ऐसे समय आया है जब भारत लगातार यह कह रहा है कि वो यूक्रेन युद्ध पर अमेरिकी रुख को आंख मूंदकर मानने को तैयार नहीं है. युद्धविराम की मांग और इस मामले को सुलझाने के लिए बातचीत की मांग करते हुए, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस-यूक्रेन के प्रश्न पर हुई एक वोटिंग से भी दूरी बनाए रखी.
ऐसे समय जब अमेरिका, और अन्य पश्चिमी देश राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की, यूक्रेन आक्रमण के लिए आलोचना कर रहे हैं, भारतीय सरकार ने कहा कि रूस से खरीद पर भारत में कोई नैतिक विरोधाभास नहीं है.
इससे पहले G20 सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध के बारे में जिक्र करते हुए कहा था कि दुनिया को यूक्रेन मुद्दे पर लौटने के लिए कूटनीति का रास्ता ढूंढना ही होगा.
भारत को अगले साल के लिए G20 की अध्यक्षता मिलने वाली है. यह एक 20 देशों का ताकतवर संगठन है, जो 85 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी का प्रतिनिधित्व करता है और 75 प्रतिशत ग्लोबल ट्रेड इस समूह के देशों में होता है. इसका अगला सम्मेलन भारत में होना है.