नई दिल्ली:
इटली में मिलान के पास एक सैन्य विमान हादसे में पांच साल की एक बच्ची की मौत हो गई और नौ साल का उसका भाई घायल हो गया. यह हादसा टेक ऑफ़ के दौरान हुआ. हादसा मिलान से क़रीब 150 किलोमीटर दूर ट्योरिन शहर में हुआ. फ़ाइटर जेट का पायलट पैराशूट के ज़रिए सुरक्षित निकल गया. लेकिन विमान का मालवा सड़क पर जा रही एक कार से टकराया जिसमें एक परिवार सफ़र कर रहा था. इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने हादसे में बच्ची की मौत पर शोक जताया.
ये भी पढ़ें-:
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Election Commission का ताबड़तोड़ एक्शन | Dularchand Yadav | Breaking














