कमला हैरिस ने 1 घंटे 25 मिनट के लिए संभाली अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ने 11 बजकर 35 मिनट पर अपने पद की जिम्मेदारियों को फिर से संभाल लिया."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुछ समय के लिए कमला हैरिस बनीं अमेरिकी राष्ट्रपति. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को कुछ देर के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभाली. व्हाइट हाउस ने कहा कि हैरिस के पास कुल एक घंटे 25 मिनट तक राष्ट्रपति पद का अधिकार रहा. इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन नियमित ‘कोलोनस्कॉपी' जांच कराने के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में भर्ती थे.

व्हाइट हाउस के प्रेस कार्यालय ने कहा कि सत्ता के अस्थायी हस्तांतरण की घोषणा करने वाले कांग्रेस को आधिकारिक पत्र सुबह 10:10 बजे भेजा गया थे.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति ने 11 बजकर 35 मिनट पर अपने पद की जिम्मेदारियों को फिर से संभाल लिया."

बाइडन (78) ने दिसंबर 2019 में अपने शरीर की पूरी जांच कराई थी और तब चिकित्सकों ने उन्हें ‘‘स्वस्थ'' और ‘‘राष्ट्रपति का कर्तव्य सफलतापूर्वक निभाने के लिए उपयुक्त'' पाया था.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इस बार Nitish Kumar को सत्ता वापस लाने में Women Voters का रहेगा मेन रोले?
Topics mentioned in this article