वेनेजुएला हाईवे पर बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 17 वाहनों को मारी टक्कर; 16 लोगों की मौत

रिस्क मैनेजमेंट और सिविल प्रोटेक्शन के उप मंत्री कार्लोस पेरेज़ एम्पुएडा ने पहले घटना (Venezuela Accident) में आठ लोगों की मौत की सूचना देते हुए चेतावनी दी थी कि मरने वालों की संख्या "काफी बढ़ सकती है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वेनेजुएला सड़क दुर्घटना
नई दिल्ली:

वेनेजुएला हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक की कारों और बसों समेत 17 वाहनों से टक्कर (Venezuela Accident) हो गई. इस घटना में करीब 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये जानकारी देश के अग्निशमन प्रमुख जुआन गोंजालेज ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएफपी को दी. हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक कारों और बस से टकरा गया, इस घटना में 17 लोगों की जान चली गई.

ये भी पढे़ं-गाजा में युद्ध "अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ या उसके बिना" भी जारी रहेगा: इजरायल

सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मौत

गोंजालेज से ग्रैन मैरिस्कल डी अयाकुचो हाईवे पर हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या के बारे में पूछा गया, जो उन्होंने कहा, "अब तक 16 लोगों की मौत हो गई." रिस्क मैनेजमेंट और सिविल प्रोटेक्शन के उप मंत्री कार्लोस पेरेज़ एम्पुएडा ने पहले घटना में आठ लोगों की मौत की सूचना देते हुए चेतावनी दी थी कि मरने वालों की संख्या "काफी बढ़ सकती है."

हईवे पर एक साथ टकरा गए 17 वाहन

पेरेज़ एम्पुएडा ने कहा कि इस घटना में 17 वाहन प्रभावित हुए, यह हादसा एक तेज रफ्तार ट्रक की कई कारों से टक्कर के बाद हुआ. इस घटना के बाद वहां आग लग गई. सोशल मीडिया पर दुर्घटना स्थल की तस्वीरें शेयर की गईं. पेरेज़ अम्पुएडा ने कहा, "जिन वाहनों में आग लगी थी, वह अब हमारे कंट्रोल में हैं." इस घटना में एक बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई. 
ये भी पढ़ें-"वह बेरोजगार और तनावग्रस्त थी, बेटे को फांसी दे दो..." : लोकसभा सुरक्षा उल्लंघन के आरोपियों का परिवार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article