अमेरिका-भारत व्यापार नीति मंच की मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए दिल्ली आएंगी कैथरीन

इस वर्ष की अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम की बैठक के दौरान कैथरीन और गोयल कृषि, औद्योगिक उत्पादों, सेवाओं और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा सहित अन्य विषयों के साथ-साथ व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम की बैठक
न्यूयॉर्क:

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई अगले सप्ताह नयी दिल्ली की यात्रा करेंगी और वहां वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम की मंत्री स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगी. राजदूत कैथरीन 12 से 14 जनवरी तक भारत की यात्रा करेंगी और पीयूष गोयल के साथ बैठक से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगी. कैथरीन अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात करेंगी.

कैथरीन 13 जनवरी को नागरिक समाज संगठन के प्रतिनिधियों, दिग्गज व्यवसायियों और हितधारकों से मुलाकात करेंगी और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगी. कैथरीन की यह यात्रा नव वर्ष में बाइडन प्रशासन के किसी वरिष्ठ अधिकारी की पहली भारत यात्रा है.

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि कैथरीन और गोयल अमेरिका-भारत व्यापार नीति फोरम (टीपीएफ) की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस वर्ष की बैठक के दौरान कैथरीन और गोयल कृषि, औद्योगिक उत्पादों, सेवाओं और बौद्धिक संपदा की सुरक्षा सहित अन्य विषयों के साथ-साथ व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
 

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty