उषा रेड्डी अमेरिका के कंसास राज्य में बनीं सीनेटर 

रेड्डी ने 2013 से ‘मैनहट्टन सिटी कमीशन’ में काम किया है और उन्होंने मेयर के रूप में दो बार सेवाएं दी है. उन्होंने मनोविज्ञान और प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उषा रेड्डी 28 से अधिक वर्षों से मैनहट्टन में रह रही हैं.
ह्यूस्टन (अमेरिका):

डेमोक्रेटिक पार्टी की भारतीय मूल की राजनीतिज्ञ उषा रेड्डी ने अमेरिका के कंसास राज्य में डिस्ट्रिक्ट 22 के लिए ‘स्टेट सीनेटर' के रूप में शपथ ली है. 

‘केएसएन' टीवी की खबर के अनुसार समुदाय की जानी-मानी नेता रेड्डी ने लंबे समय तक मैनहट्टन के सीनेटर रहे टॉम हॉक का स्थान लिया, जिन्होंने पिछले महीने सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज दोपहर डिस्ट्रिक्ट 22 के लिए ‘स्टेट सीनेटर' के रूप में शपथ ली.'' रेड्डी ने निवर्तमान सीनेटर हॉक को उनकी समर्पित सेवा के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘‘सीनेटर टॉम हॉक एक उत्कृष्ट नेता हैं, और मुझे यकीन है कि मैं उनसे मिलती रहूंगी.''

रेड्डी ने 2013 से ‘मैनहट्टन सिटी कमीशन' में काम किया है और उन्होंने मेयर के रूप में दो बार सेवाएं दी है. उन्होंने मनोविज्ञान और प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है और कैनसस स्टेट विश्वविद्यालय से शैक्षिक नेतृत्व में मास्टर डिग्री हासिल की है.

रेड्डी सीनेटर हॉक के शेष कार्यकाल को पूरा करेंगी हॉक का कार्यकाल 2025 में समाप्त हो रहा था. रेड्डी का परिवार 1973 में भारत से उस समय अमेरिका आ गया था, जब वह आठ साल की थीं. वह 28 से अधिक वर्षों से मैनहट्टन में रह रही हैं. 

यह भी पढ़ें -
"महिला ने खुद ही अपनी सीट पर किया पेशाब, मैंने नहीं किया", गिरफ्तार शख्स ने कोर्ट में कहा
"Hydel Project एक किलोमीटर दूर": जोशीमठ में जमीन धंसने के मामले पर एनटीपीसी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines Of The Day: Tral एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर | Jammu Kashmir Encounter
Topics mentioned in this article