दुनियाभर के हजारों यूजर्स ने की ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने की शिकायत

ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा है कि वे इस मुद्दे से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
यूएस में उपयोगकर्ताओं से अधिकतम आउटेज की सूचना मिली है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर दुनिया भर में हजारों यूजरों के लिए सर्वर डाउन है. यूएस में उपयोगकर्ताओं से अधिकतम आउटेज की सूचना मिली है. कई ट्विटर यूजरों ने बताया कि वो नए ट्वीट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. एक मैसेज आ रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि, "आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा से अधिक हैं."

वहीं ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा है कि वे इस मुद्दे से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.

ट्विटर टीम ने कहा, "ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हम जागरूक हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं."

अरबपति मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर में कंपनी को संभालने के बाद से ट्विटर के हजारों कर्मचारियों को निकाल दिया है, जिससे कम इंजीनियरों के साथ सेवा की व्यवहार्यता के बारे में चिंता हो रही है.

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी दो मेटा प्लेटफॉर्म - ट्विटर और फेसबुक के लिए यूजर ग्लिच रिपोर्ट में स्पाइक दिखाया.

12 हजार से अधिक फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने त्रुटियों की सूचना दी और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 7,000 यूजरों ने इसकी शिकायत की.

Advertisement

उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा मैसेंजर के साथ भी समस्याओं की सूचना दी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 EXIT POLL: Voter Turnout से बदल जाएगी बिहार चुनावी जंग की पूरी तस्वीर?
Topics mentioned in this article