भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे की रोशनी से जगमगाया अमेरिका का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया. ये नजारा देखने में बड़ा ही खूबसूरत लग रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
तिरंगा के रंग में रंगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

भारत ने बीते दिन आजादी की 75वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ मनाई. इस मौके पर देश का हर नागरिक आजादी के जश्न में डूबा नजर आया. जहां देशभर के लोगों में स्वतंत्रता के मौके पर अलग ही उमंग और उत्साह देखने को मिला. वहीं विदेशों में भी इस मौके को खास बनाने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए. जैसे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजिटल रूप से प्रदर्शित किया गया.

देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया. इस दौरान आजादी के जश्न में बहुत कुछ खास देखने को मिला. इस बार लाल किले पर आजादी के नायकों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें और पोस्टर लगाए गए.  इनमें अहिंसा का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, आजाद हिंद फौज को खड़ा करने वाले सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह के अलावा बाल गंगाधर तिलक और राम प्रसाद बिस्मिल शामिल जैसे नायक शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Video : सियाचिन पर तैनात जवानों ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में मनाया स्वतंत्रता दिवस

Advertisement

लाल किले की तस्वीरें आजादी के नायकों की शौर्य गाथा को बयां कर रही हैं. स्वतंत्रता सेनानियों की इन तस्वीरों से देशवासियों को खास संदेश देने की कोशिश है. कंटेनरों समेत हर जगह तिरंगे लहराते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर कई देशों ने भारत को बधाई संदेश दिए. साथ ही भारत के स्वतंत्रता दिवस में भागीदारी करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रोशन किया.

Advertisement

VIDEO: भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी भारतीयों ने मनाया 'हर घर तिरंगा' अभियान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ram Rahim News: राम रहीम को मिली 21 दिन की फरलो, लेने पहुंची Honeypreet Insan | Breaking News