China की चेतावनी : अगर Taiwan पहुंचीं अमेरिकी संसद की स्पीकर Nancy Pelosi तो US कीमत चुकाएगा

ताइवान (Taiwan) को चीन (China) अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा बताता रहा है और अमेरिकी नेता नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) की वहां जाने की कथित योजना से वह भड़का हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
US-China Relation : नैंसी पेलोसी की यात्रा को लेकर तनाव

चीन (China) ने अमेरिका (US) को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका की संसद अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) गईं, तो अमेरिका कीमत चुकाएगा. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, " इसकी ज़िम्मेदारी अमेरिकी पक्ष की होगी और अमेरिका चीन की संप्रभुता और सुरक्षा हितों को कम आंकने की कीमत चुकाएगा." खबरों के मुताबिक, कुआलालंपुर से नैंसी पेलोसी अमेरिकी एयरफोर्स की अतिसुरक्षित फ्लाइट के जरिये ताइवान रवाना हो रही हैं. वहीं चीन ने तनाव के बीच टैंक और अन्य हथियारों की तैनाती की है, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. 

वहीं रॉयटर्स के अनुसार ताइवान के प्रधानमंत्री सु त्सेंग चांग (Premier Su Tseng-chang) ने अमेरिकी संसद की प्रतिनिधिसभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी की संभावित यात्रा से पहले मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि ताइवान विदेशी मेहमानों का हार्दिक स्वागत करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ताइवान ऐसे मेहमानों के लिए सबसे बेहतर उपाय करेगा और उनकी योजना का सम्मान करेगा."  

 इससे पहले खबर आई थी कि चीन (China) की सेना ने अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi)  की ताइवान (Taiwan) पहुंचने की कथित योजना को रोकने के लिए शक्ति प्रदर्शन किया. बीबीसी के अनुसार पेलोसी का एशिया दौरा शुरू हो चुका है लेकिन ताइवान का कोई ज़िक्र नहीं किया गया. उनके दफ्तर ने बताया कि उनका दौरा हिंद-प्रशांत (Indo- Pacific) क्षेत्र के लिए है, जिसमें सिंगापुर (Singapore) , मलेशिया (Malaysia) , दक्षिण कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) की यात्रा "शामिल" है. 

पिछले 25 सालों में अमेरिका के किसी चुने गए उच्च अधिकारी ने ताइवान की यात्रा नहीं की है. चीन ताइवान पर दावा करता है और चीन ने ने चेतावनी दी है कि अगर नैन्सी पेलोसी ताइवान जाती हैं तो उन्हें गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ेगा. चीन को ऐसा लगता है कि ताइवान में नैन्सी पेलोसी की यात्रा से चीनी प्रभाव पर असर पड़ सकता है. चीन का मानना है कि अमेरिका ताइवान में अलगाववादी एजेंडे पर काम कर रहा है जिसे नैन्सी पेलोसी की यात्रा से बल मिल सकता है. 

Advertisement

पेलोसी ने रविवार को पुष्टि की थी कि वो एशियाई देशों में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगी, लेकिन ताइवान में संभावित पड़ाव के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.

Advertisement

ताइवान को चीन अपनी मुख्य भूमि का हिस्सा बताता रहा है और पेलोसी की वहां जाने की कथित योजना से वह भड़का हुआ है. पेलोसी की प्रस्तावित यात्रा पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने अपने अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन (Joe Biden) को पिछले बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत में चेतावनी देते हुए कहा था कि 'जो लोग आग से खेलते हैं वे इससे नष्ट हो जाएंगे.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syria में लगातार आगे बढ़ रही Israel की सेना, Qunaitra पर किया कब्जा | NDTV India