अमेरिकी का वीजा लगने के बाद भी स्क्रीनिंग रहेगी जारी, भारत के अप्रवासी चिंतित क्यों हैं?

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वीजा होल्डर्स की लगातार निगरानी की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और इमिग्रेशन से जुड़े नियमों का पालन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीजा की प्रतिकात्मक तस्वीर

आप भी अमेरिका जाना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. अब अमेरिका के लिए आपका वीजा इश्यू होने के बाद भी जांच रुकेगी नहीं. अपने पहले से ही सख्त इमिग्रेशन नियमों को और सख्त करते हुए ट्रंप सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स अकांउट से इस बात की पुष्टि की है कि वीजा जारी होने के बाद वीजा स्क्रीनिंग बंद नहीं होती है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि वीजा होल्डर्स की लगातार निगरानी की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सभी अमेरिकी कानूनों और इमिग्रेशन से जुड़े नियमों का पालन कर रहे हैं. साथ ही एक चेतावनी भी दी गई है. कहा गया कि जो लोग इन नियमों का पालन करने में विफल रहते हैं, उनका वीजा रद्द किया जा सकता है या उनको अमेरिका से निकाला जा सकता है.

ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास कार्ड (परमानेंट रेसिडेंसी कार्ड) किसी व्यक्तियों को अमेरिका में काम करने और स्थायी रूप से रहने की अनुमति देता है. हालांकि अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस बात पर जोर दिया है कि ग्रीन कार्ड होने से अनिश्चितकाल तक अमेरिका में निवास की गारंटी नहीं मिलती है. फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा कि भले ही ग्रीन कार्ड होल्डर्स के बारे में उनकी राय अनुकूल हो, फिर भी उस व्यक्ति को अमेरिका में अनिश्चित काल तक रहने का अधिकार नहीं होगा.

Advertisement

अब अमेरिका के विदेश विभाग ने इस दावे को दोहराते हुए बताया है कि वीजा जारी होने के बाद भी स्क्रीनिंग जारी रहती है.

Advertisement

इमिग्रेशन के मुद्दे पर सुपर-एक्टिव ट्रंप

ट्रंप-जेडी वांस जैसे अमेरिका के रूढ़िवादी नेता आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसी नीतियों पर जोर दे रहे हैं जो बाहर से अमेरिका आ रहे लोगों (अप्रवासियों) के लिए चीजों को मुश्किल बना रही हैं.

Advertisement

ट्रंप सरकार की नीति से उन भारतीय ग्रीन कार्ड होल्डर्स, विशेषकर बुजुर्ग लोगों में चिंता पैदा हो गई है, जो ठंड के महीने भारत में और बाकी अमेरिका में बिताते हैं. अमेरिका में कानूनी रास्ते से जाने वाले लोगों के लिए भारत सबसे बड़े स्रोतों में से एक रहा है. लेकिन अब ग्रीन कार्ड के बारे में अनिश्चितता ने लोगों को इस प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने के बारे में अनिश्चित बना दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Mock Drill: 1971 के India- Pakistan War में Agra के Taj Mahal को कैसे ढक दिया गया? | India-Pak
Topics mentioned in this article