पहलगाम आतंकी हमले पर जेडी वेंस ने जताई संवेदना, कहा- हमारी प्रार्थना पीड़ितों के साथ

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दुख जताया है. जेडी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली :

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में पीडि़तों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और इस हमले को बेहद दुखद बताया. साथ ही कहा कि हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं यहां के लोगों के साथ हैं. जेडी वेंस चार दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को ही भारत पहुंचे थे. 

उन्‍होंने एक्‍स पर कहा, "उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं. इस भयानक हमले में हमारी भावनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

अमेरिका के उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ बातचीत के बाद वेंस के लिए डिनर का आयोजन किया. अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति जेडी वेंस के उनका परिवार भी भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आज सुबह ही दिल्‍ली पहुंचा. 
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Visit: 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री Jeddah में | NDTV Duniya