ट्रंप ‘जल्द’ यूक्रेन के साथ मिनरल डील पर करेंगे साइन, कहा- रूस के साथ शांति के प्रयास अच्छे चल रहें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की, दोनों के साथ युद्ध खत्म करने के उद्देश्य से फोन कॉल पर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन, अमेरिका:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार, 20 मार्च को कहा कि उनका देश जल्द ही यूक्रेन के साथ खनिज और प्राकृतिक संसाधन से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस सप्ताह रूसी और यूक्रेनी नेताओं के साथ उनकी बातचीत के बाद यूक्रेन के लिए शांति समझौता हासिल करने के उनके प्रयास "बहुत अच्छे" चल रहे हैं.

अमेरिका के महत्वपूर्ण खनिजों (क्रिटिकल मिनरल) के उत्पादन को बढ़ाने के आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में यह बात कही. उन्होंने कहा, "हम दुनिया भर में दुर्लभ पृथ्वी खनिजों (रेयर अर्थ मिनरल) और कई अन्य चीजों को अनलॉक करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर समझौतों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं."

ट्रंप ने कहा, "लेकिन खास रूप से यूक्रेन और रूस के संबंध में बहुत अच्छा कर रहे हैं. हम जो चीजें कर रहे हैं उनमें से एक यूक्रेन के साथ रेयर अर्थ मिनरल्स के संबंध में बहुत जल्द एक समझौते पर हस्ताक्षर करना है."

ट्रंप ने इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की दोनों के साथ युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से फोन कॉल पर बात की है. ट्रंप ने इस बारे में कहा, "हम इसे खत्म होते देखना पसंद करेंगे. मुझे लगता है कि हम इस संबंध में बहुत अच्छा कर रहे हैं."

"तो उम्मीद है कि हम एक सप्ताह में हजारों लोगों को मरने से बचा लेंगे. यही सब कुछ है. वो अनावश्य रूप से मर रहे हैं. मुझे विश्वास है कि हम इसे (शांति डील को) पूरा कर लेंगे. हम देखेंगे कि क्या होता है, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम इसे पूरा कर लेंगे."-  डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति

यूक्रेन और अमेरिका ने इस महीने कहा कि वे यूक्रेन के महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों के विकास के लिए जल्द से जल्द एक व्यापक समझौते को समाप्त करने पर सहमत हुए हैं. ट्रंप का मानना है कि चूंकि इस युद्ध में अमेरिका ने यूक्रेन की खूब मदद की है, यूक्रेन यह मिनरल डील करके उनका एहसान चुकाए. 

पिछले महीने के अंत में जब ट्रंप और जेलेंस्की ने व्हाइट हाउस में पूरी दुनिया के सामने बहस की थी, तब इस डील को लेकर तमाम सवाल उठे थे. अब ऐसा लगता है कि दोनों एक ट्रैक पर आ गए हैं.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल ने अपने ही खुफिया एजेंसी के चीफ को हटाया, गाजा पर हमले के बीच नेतन्याहू ने ऐसा क्यों किया?

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: 'UP 37 AT 4662' इसी Cab से Himachal भागे थे Saurabh के हत्यारे Muskan और Sahil
Topics mentioned in this article