खौफनाक खुलासा: वैलेंटाइन डे पर हाई स्कूल की छात्रा अमेरिका में रच देना चाहती थी 'नरकलोक'

अमेरिका के स्कूल में हत्या की साजिश अगर नाकाम नहीं होती तो एक बार फिर से 14 फरवरी को साल 2018 वाली घटना हो सकती थी. लेकिन समय रहते इस साजिश को नाकाम कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमेरिका में हत्या की एक खौफनाक साजिश नाकाम (AI फोटो)
फ्लोरिडा:

अमेरिका के एक स्कूल में दसवीं क्लास की एक स्टूडेंट ने वैलेंटाइन डे (Valentine's Day)  पर स्कूल को दहलाने की एक ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली, जिसे सुनकर कोई भी सिहर उठेगा. क्यों कि उसके मन में हर समय हत्या के ही ख्याल आते रहते थे. इन्हीं विचारों की वजह से उसने जान लेने का षड्यंत्र रच डाला. यह मामला अमेरिका के इंडियाना का है. यहां पर एक ट्रांसजेंडर हाई स्कूल में बड़ी संख्या में हत्याओं की साजिश रची जा रही थी. हालांकि इसका खुलासा पहले ही हो गया और वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सकी.

दरअसल 7 साल पहले यानी कि साल 2018 में 14 फरवरी को फ्लोरिडा के पार्कलैंड में मार्जोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में गोलीबारी (US School Firing Conspiracy ) हुई थी, जिसमें 17 लोग मारे गए थे. अब एक बार फिर इसी खास दिन पर फिर से स्कूल को दहलाने की साजिश रची जा रही थी. 

अब जेल में बंद है हत्या की आरोपी

हत्या की साजिश रचने के आरोप में 18 साल की ट्रिनिटी जे शॉक्ले अब इंडियाना के मार्टिंसविले में मॉर्गन काउंटी जेल में बंद है. फॉक्स न्यूज डिजिटल ने अदालती दस्तावेजों के हवाले से बताया कि उस पर गुरुवार को मॉर्गन सुपीरियर कोर्ट 1 में हत्या का षडयंत्र रचने और आतंकवादी धमकी के साथ डराने-धमकाने के आरोप लगाए गए. आरोपी शॉक्ले खुद भी एक ट्रांसजेंडर है. 

Advertisement

कैसे नाकाम हुई स्कूल को दहलाने की साजिश?

 स्कूल में गोलीबारी की उसकी साजिश पुलिस ने नाकाम कर दी. दरअसल इंडियानापोलिस में FBI को एक टिप मिली थी. क्या ये जानकारी सही है, यह जांचने के लिए उसने मूर्सविले मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग से संपर्क किया. फॉक्स न्यूज डिजिटल को दिए गए एक बयान में एफबीआई इंडियानापोलिस ने कहा कि एजेंसी ने जांच के लिए तुरंत स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क किया. 

'पार्कलैंड पार्ट-2' के मंसूबे नाकाम

FBI को दी गई टिप में कहा गया था कि शॉक्ले स्कूल में फायरिंग की प्लानिंग कर रही है. उसके पास AR-15 राइफल भी  थी. उसने बुलेटप्रूफ वेस्ट का भी ऑर्डर दिया था. सूचना में ये भी कहा गया था कि शॉक्ले कथित तौर पर उस निकोलस क्रूज़ से काफी प्रभावित थी, जिसने 2018 में स्कूल में फायरिंग कर 17 लोगों की जान ले ली थी. इस सूचना के बाद मॉर्गन काउंटी शेरिफ विभाग के अधिकारी शॉक्ले के घर तलासी के लिए पहुंच गए. 

Advertisement

ट्रांसजेंडर के मन में आते थे अजीब विचार

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, शॉक्ले के घर में उन लोगों का एक श्राइन था, जिसमें स्कूल में फायरिंग करने वाले लोगों की तस्वीरें लगी थीं. इसके साथ ही उसके पास इन सभी आरोपियों का एक फोटो एलबम भी था. उसके कमरे से कई नोटबुक भी जांच एजेंसी को मिली हैं. इस नोटबुक में इस शॉक्ले ने खुद को एक ट्रांसजेंडर बताया है, जिसके मन में हर समय हत्या के ख्याल आते रहे हैं. 

Advertisement

"मैं एक हारी हुई इंसान हूं"

इस नोटबुक में उसने लिखा था ,"  ये विचार कभी खत्म नहीं होते, आप मान सकते हैं कि मैं कोई एजलॉर्ड हूं, लेकिन सच में मैं बस एक हारी हुई इंसान हूं." शॉक्ले ने ये भी लिखा था, " जीने का मौका मिलने के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे जिंदगी से डर लगता है. मुझे उम्मीद है कि जो कोई भी इसे पढ़ेगा, वह इसे मानेगा और इसका इस्तेमाल मारने के लिए करेगा." अपनी नोटबुक में उसने दूसरों को नुकसान पहुंचाने की अपनी इच्छा का भी खुलासा किया है. उसने लिखा था कि लोगों को मार देना चाहिए और मानवता को मिटा देना चाहिए और सभी को जला देना चाहिए. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India Campaign: बाल विवाह मुक्त विश्व का निर्माण | NDTV India