लोग गा रहे थे, डांस कर रहे थे और अमेरिका के विस्कोनसिन स्टेट में क्रिसमस परेड में भाग लेते हुए हर कोई अच्छे मूड में जोश में था... लेकिन एक SUV के अचानक परेड में घुसने और घटना में पांच लोगों की मौत हो और करीब 40 के घायल होने के कारण यह मूड जल्द ही मातम में बदल गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. लाल रंग की SUV के बैरिकेड को तोड़कर लोगों की ओर घुसने के घटना के सामने आए वीडियो में लोगों को 'ओ माई गॉड, ओ माई गॉड नो....' की चीख-पुकार मचाते हुए सुना जा सकता है. घटना के एक वीडियो में एक SUV बैरिकेड्स को तोड़कर परेड निकाल रहे लोगों को टक्कर मारती नजर आ रही है.
हादसा शाम 4:30 बजे के बाद उस समय हुआ जब वॉकेशा (Waukesha) टाउन में लोग, वार्षिकपरंपरा के अनुसार, निकाली जाने वाली परेड को देख रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों और फुटेज के अनुसार, SUV पीछे की ओर से परेड में घुस गई. दमकल विभाग के प्रमुख स्टीवन हॉवर्ड ने बताया कि 11 वयस्कों और 12 बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस के नुसार इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.