अमेरिकी सांसदों ने ‘इंडिया डे परेड’ में बुलडोजर के प्रदर्शन की निंदा की

सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल तथा समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इंडिया डे परेड में बुलडोजर का प्रदर्शन
वाशिंगटन:

अमेरिका के दो शीर्ष सांसदों ने पिछले महीने न्यू जर्सी के एडिसन में ‘इंडिया डे परेड' में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने की निंदा की है. सीनेटर बॉब मेनेंदेज और कोरी बूकर ने इस सप्ताह भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल तथा समुदाय के कई समूहों से मुलाकात की, जो एडिसन सिटी में लोकप्रिय इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने के खिलाफ थे.

मुस्लिम समूहों ने आरोप लगाया कि बुलडोजर घृणा अपराध का प्रतीक बन गया है और उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खासतौर से कुछ समुदायों को निशाना बनाने के लिए इन मशीनों का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारत सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है. सीनेटर मेनेंदेज और बूकर ने शुक्रवार को एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘इस सप्ताह हमने न्यू जर्सी के दक्षिण एशियाई समुदाय के नेताओं तथा सदस्यों से मुलाकात की, जो पिछले महीने एडिसन में इंडिया डे परेड में एक बुलडोजर का प्रदर्शन करने से बहुत नाराज और आहत थे.''

ये भी पढ़ें : झारखंड : BJP सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी सहित 9 पर जबरन ATC रूम में घुसने का आरोप, केस दर्ज

उन्होंने कहा, ‘‘बुलडोजर भारत में मुस्लिमों तथा अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को डराने-धमकाने का एक प्रतीक बन गया है तथा समारोह में इसे शामिल करना गलत था.'' गौरतलब है कि 14 अगस्त को ओक ट्री रोड पर इंडिया डे परेड के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की तस्वीरों के साथ एक बुलडोजर का प्रदर्शन किया गया. एडिसन के मेयर सैम जोशी ने इसकी निंदा की थी. इस समारोह के आयोजक ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन' ने माफी मांगी है.

VIDEO: आज सुबह की सुर्खियां : 03 सितंबर, 2022

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Asim Munir की अय्यारी...America पर कैसे पड़ सकती है भारी? | Kachehri With Shubhankar Mishra