जब सीनेटर के पति ने कमला हैरिस से हाथ मिलाने से कर दिया इनकार, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर के पति ब्रूस फिशर अपनी पत्नी के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके एक हाथ में बीयर की केन है. दूसरे हाथ में उन्होंने बाइबल थाम रखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉशिंगटन:

अमेरिका में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने जा रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इस दौरान निवर्तमान उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा. दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर के पति ने कमला हैरिस से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिपब्लिकन पार्टी की सीनेटर डेब फिशर के पति ब्रूस फिशर अपनी पत्नी के पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं. उनके एक हाथ में बीयर की केन है. दूसरे हाथ में उन्होंने बाइबल थाम रखी है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि डेब अपने पति को कमला हैरिस से शेक हैंड के लिए आगे भेजती हैं. लेकिन, ब्रूस थोड़ा हिचकिचाते हैं. इस बीच कमला हैरिस मजाकिया लहजे में कहती हैं, "ठीक है... ठीक है... मैं आपको काटूंगी नहीं. परेशान मत होइए."

इसपर ब्रूस कुछ मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन उन्होंने न तो हैरिस से नज़र मिलाई और न ही हाथ मिलाया.

हैरिस ने पहले सीनेटर बनीं डेब से हाथ मिलाया. फिर वो ब्रूस की ओर बढ़ीं, लेकिन ब्रूस ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके बजाय उन्होंने बस थैंक्यू कहा और अपना हाथ पैंट की जेब में डाल लिया. ब्रूस की इस हरकत पर कमला हैरिस का अजीब रिएक्शन भी कैमरे में कैद हो गया.

सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने ब्रूस फिशर के इस हरकत की तीखी आलोचना की. एक यूजर्स ने तो उन्हें असभ्य और घमंडी करार दे दिया. लिबरल पॉडकास्टर ब्रायन टायलर कोहेन ने X पर लिखा: "रिपब्लिकन सीनेटर के पति ने उपराष्ट्रपति हैरिस से हाथ मिलाने या नजरें मिलाने से इनकार कर दिया. एमएजीए से आप जिस स्तर की क्लास की उम्मीद कर सकते हैं." 

लेखक डॉन विंसलो ने ब्रूस के हाव-भाव को "अपमानजनक" कहा, उन्होंने कहा, "वह कमला हैरिस से हाथ मिलाने के लिए कुछ सेकंड का समय नहीं जुटा सके."
    


 

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: फंसे हुए मजदूरों में से एक का शव बरामद, Ground जीरो से Report | City Centre
Topics mentioned in this article