"मामला बंद हो गया है": क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स मामले में 'क्लीन चिट' मिलने पर जो बाइडेन

प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और अन्य शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रिपोर्ट को परेशान करने वाला करारा देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बाइडेन (Joe Biden) राष्ट्रपति पद के लिए "अनुपयुक्त" थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को राहत.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) को बड़ी राहत मिली है. उनको एक बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में 'क्लीन चिट' कर दिया गया है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में बाइडेन को क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के दुरुपयोग मामले में किसी भी 'गलत काम' से बरी कर दिया गया, लेकिन डेमोक्रेट को "अच्छे इरादे वाले, कमजोर याददाश्त वाले बुजुर्ग व्यक्ति" के रूप में चित्रित करके राजनीतिक में भूचाल ला दिया.

ये भी पढ़ें-Explainer: पाकिस्तान में 76 साल में 29 PM, पर एक ने भी पूरा नहीं किया कार्यकाल, जानें- किसकी कितने दिन में गई कुर्सी

बाइडेन पर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बाइडेन के ऊपर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर हो गया, क्यों कि वह डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ फिर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बता दें कि वह व्हाइट हाउस से बेदखल होने के बाद  बड़ी मात्रा में गुप्त दस्तावेजों को हटाने के लिए आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से इनकार कर रहे हैं.

बाइडेन की याददाश्त पर उठे सवाल

हालांकि, बाइडेन अभियान के लिए यह एक झटका है. विशेष वकील रॉबर्ट हूर ने कहा कि किसी राष्ट्रपति को इतनी कमजोर मानसिक क्षमताओं वाला पाया गया था कि उन्हें बराक ओबामा सरकार में अपने उप राष्ट्रपति पद की तारीखें और 2015 में अपने बेटे ब्यू की कैंसर से मौत की तारीखें तक याद नहीं. प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और अन्य शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रिपोर्ट को परेशान करने वाला करारा देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए "अनुपयुक्त" थे.

रिपब्लिकन नेताओं का बाइडेन पर हमला

उन्होंने एक बयान में कहा, "क्लासिफाइड जानकारी के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराए जाने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से ओवल ऑफिस के लिए अयोग्य है. " वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक में जो बाइडेन ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए हा कि वह यह देखकर खुश हैं कि रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया, कि उन पर कोई आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए. 

रिपोर्ट से नाम हटने पर क्या बोले जो बाइडेन?

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, "विस्तृत" जांच में पाया गया कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ "पूरी तरह से" सहयोग किया था, जिन्होंने शीर्ष गुप्त दस्तावेजों को वापस करने से इनकार कर दिया और "न्याय में बाधा डाली." राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने 8 और 9 अक्टूबर को विशेष वकील को पांच घंटे के इंटरव्यू की परमिशन दी थी, ठीक उसी समय जब वह इज़रायल-हमास संकट की शुरुआत से निपट रहे थे.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article