US Presidential Debate: मैं जीता तो 24 घंटे में खत्म करा दूंगा रूस-यूक्रेन युद्ध - डोनाल्ड ट्रंप 

US Presidential Debate के दौरान जब बात रूस-यूक्रेन युद्ध की हुई तो इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ अमेरिका खड़ा है, और हम आगे भी यूक्रेन की मदद करेंगे. हमारा मकसद इस युद्ध को खत्म कराने का है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुई महाबहस के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बहस के दौरान कहा कि अगर मैं इस बार फिर से राष्ट्रपति बना तो मैं 24 घंटे के अंदर ही इस युद्ध को खत्म करवा दूंगा. आज अगर यूक्रेन एक स्वतंत्र देश के तौर पर काम कर पा रहा है तो उसके पीछे भी अमेरिका ही है. डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे पर कमला हैरिस ने भी पटलवार किया. उन्होंने इस बहस के दौरान कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति से हम सब वाकिफ हैं. मैं आपको बता देना चाहती हूं कि ट्रंप की विदेश नीति सबसे कमजोर रही है. ये हम पहले भी देख चुके हैं. 

आपको बता दें कि इस डिबेट के दौरान ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में इजरायल और हमास युद्ध को लेकर भी तीखी बहस हुई. इस बहस के दौरान जब इजरायल-हमास युद्ध का जिक्र हुआ तो डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर इजरायल की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इसपर कमला हैरिस ने पलटवार करते हुए कहा बाइडेन सरकार शुरू से ही इजरायल के साथ है और वो आगे भी इजरायल का समर्थन करेगी. कमला हैरिस ने कहा कि हमें टू-स्टेट समाधान की बढ़ना चाहिए. हमे गाजा को फिर से बनाना है. 

कमला हैरिस के इस बयान पर ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैं इस बार राष्ट्रपति बना तो रूस चाहकर भी इस इलाके में अपनी मौजूदगी उस तरह से नहीं दिखा पाएगा जैसे वो अभी दिखा रहा है. ट्रंप ने कमला पर निशाना साधते हुए कहा कि कमला इजरायल से नफरत करती हैं. जब हम सत्ता में थे तो ईरान आतंकी संगठनों को आज की तरह खुलकर वित्तीय मदद नहीं करता.  अगर वो राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का वजूद ही खत्म हो जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के इन आरोपों पर कमला हैरिस ने फौरन प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में हमेशा इजरायल का साथ दिया है. मैं आगे भी इजरायल के साथ ही खड़ी हूं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out