अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार देर रात व्हाइट हाउस में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के साथ द्विपक्षीय बातचीत के बाद मीडिया में ज्वॉइंट स्टेटमेंट दिया. इस दौरान बाइडेन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का जिक्र किया. बाइडेन ने उन्हें आने वाले दिनों में शी जिनपिंग से मिलने की उम्मीद है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'हमारे साथ एक ऐसी घटना घटी, जिससे कुछ भ्रम पैदा हो गया. लेकिन सचिव ब्लिंकन की चीन यात्रा बहुत अच्छी रही. मुझे भविष्य में किसी समय चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की उम्मीद है.' बाइडेन ने इससे पहले शी जिनपिंग को तानाशाह करार दिया था.
एंटनी ब्लिंकेन ने की थी चीन की यात्रा
बाइडेन ने यह बात विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन द्वारा चीन यात्रा पर शी से मुलाकात के एक दिन बाद कही. एंटनी ब्लिंकेन चीन की यात्रा पर थे और इस दौरान उनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच तनाव को कम करना था. बाइडेन ने कैलिफोर्निया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,'जब हमने जासूसी गुब्बारे को मार गिराया, तो शी जिनपिंग बहुत परेशान हो गए. तानाशाह के लिए यह बहुत शर्मिंदगी की बात है.'
बाइडेन ने कहा कि शी जिनपिंग ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि उनका जासूसी गुब्बारा अमेरिका के ऊपर उड़ रहा था. उन्होंने ये भी कहा कि उस गुब्बारे को वहां नहीं होना चाहिए था, जंहा वो था.
आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा चीन- बाइडेन
बाइडेन ने कहा कि चीन आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहा है. चीन की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. बीजिंग को कोरोना महामारी के बाद की रिकवरी के लिए और ज्यादा प्रयास करने की जरुरत है.
भड़के चीन ने दिया था जवाब
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा शी जिनपिंग को तानाशाह बताए जाने पर चीन भड़क गया था. चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इन टिप्पणियों को ‘‘बेहद बेतुका और गैर-जिम्मेदाराना'' बताया था. चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने बुधवार को कहा कि बाइडन का बयान पूरी तरह तथ्यों के खिलाफ और कूटनीतिक प्रोटोकॉल का गंभीर रूप से उल्लंघन करने वाले हैं. माओ ने कहा, ‘‘यह राजनीतिक रूप से उकसाने की खुल्लम-खुल्ला कार्रवाई है. चीन कड़ा ऐतराज और असंतोष जताता है.''
ये भी पढ़ें:-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
33 हजार फीट गहरा गड्ढा खोद रहा है चीन धरती के सीने में! अब क्या है चीन का मकसद?