महंगाई के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खोया आपा, ऑन माइक पत्रकार को दी गाली

दरअसल, सोमवार को जब पत्रकार प्रेस ब्रीफिंग के बाद कमरे से बाहर जा रहे थे, तभी कंटरवेटिव पार्टी के पसंदीदा चैनल 'फॉक्स न्यूज' के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई एक राजनीतिक दायित्व है? इस पर राष्ट्रपति बाइडेन पत्रकार को गाली दे डाली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन महंगाई के सवाल पर टीवी चैनल के पत्रकार पर ही भड़क गए. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने सोमवार को उस वक्त अपना आपा खो दिया, जब एक पत्रकार ने उनसे महंगाई पर सवाल पूछ लिया. पत्रकार का सवाल सुनकर 79 वर्षीय बाइडेन आग बबूला हो गए और पत्रकार को गाली दे बैठे. उन्हें इस बात की भनक नहीं थी कि माइक ऑफ नहीं ऑन है.

दरअसल, सोमवार को जब पत्रकार प्रेस ब्रीफिंग के बाद कमरे से बाहर जा रहे थे, तभी कंटरवेटिव पार्टी के पसंदीदा चैनल 'फॉक्स न्यूज' के एक रिपोर्टर ने राष्ट्रपति से पूछा कि क्या महंगाई एक राजनीतिक दायित्व है? इस पर राष्ट्रपति बाइडेन पत्रकार को गाली दे डाली.

क्या 2024 में भी जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस की रेस में खड़ी होंगी कमला हैरिस? US प्रेसिडेंट ने दिया ये जवाब

डेमोक्रेटिक नेता संभवत: इस बात से अनजान थे कि उनका माइक्रोफ़ोन अभी भी चालू है. पत्रकार के सवाल पर पहले तो वह भावविहीन बने रहे, फिर कहा,  "ये बड़ी संपति है, अधिक महंगाई." इसके बाद वो नीचे देखते हुए गाली बुदबुदा पड़े.

फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डॉसी  भी उस समय कमरे में मौजूद थे लेकिन उन्होंने कहा कि रूम के शोर में वह सुन नहीं पाए कि प्रेसिडेंट बाइडेन ने क्या कहा. हालांकि, पत्रकार ने कहा कि अगर आपको जानना है कि महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रपति का क्या रिएक्शन रहा तो आप वह वीडियो देख सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics