डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ से पहले की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह शपथ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स द्वारा वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर दिलाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत की है. सीसीटीवी (CCTV) ने तत्काल कोई और विवरण दिए बिना कहा कि 17 जनवरी की शाम को ये फोन कॉल हुई थी.

चीन की सरकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत की.

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. इसको लेकर दुनिया भर के कई बड़े नेताओं को न्योता दिया गया है.

शी जिनपिंग के विशेष दूत अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे!

इस बात की चर्चा है कि अमेरिका के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विशेष दूत, चीन के उपाध्यक्ष हान चंग वाशिंगटन जाकर 20 जनवरी को आयोजित होने वाले डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे. इस पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन हमेशा आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण अस्तित्व, सहयोग और समान जीत के सिद्धांत पर चीन-अमेरिका संबंधों को देखता है और इसका विकास करता है. चीन अमेरिका की नई सरकार के साथ वार्ता और संपर्क मजबूत करना चाहता है. इसका उद्देश्य मतभेदों पर उचित नियंत्रण कर आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाना है, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों का सतत, स्वस्थ और अनवरत विकास किया जा सके.

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर 20 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे."

एस जयशंकर अपनी यात्रा के दौरान आने वाले प्रशासन के प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दोपहर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. यह शपथ अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स द्वारा वॉशिंगटन में कैपिटल की सीढ़ियों पर दिलाई जाएगी. इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वांस भी अपनी शपथ लेंगे.

Advertisement

संयुक्त कांग्रेशनल समिति ऑन इनॉगरल सेरेमनीज (जेसीसीआईसी) ने पिछले महीने 60वें इनॉगरल सेरेमनी के लिए थीम के रूप में "हमारा स्थायी लोकतंत्र: एक संवैधानिक वादा" की घोषणा की थी.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में आधा झुका रहेगा झंडा

उद्घाटन समारोह के हिस्से के रूप में पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के सम्मान में अमेरिकी झंडे आधे झुके रहेंगे, जिनका 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 30 दिनों तक झंडे को झुकाए रखने का आदेश दिया, जो 28 जनवरी को सूर्यास्त के समय समाप्त होगा.

Advertisement

2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत को 6 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस द्वारा प्रमाणित किया गया, जिससे व्हाइट हाउस में उनकी वापसी का रास्ता साफ हो गया. यह मंजूरी नवंबर के चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज नतीजों की आधिकारिक पुष्टि थी.

बता दें कि 20 जनवरी को होने वाले शपथ समारोह के साथ अमेरिका में मार्टिन लूथर किंग जूनियर दिवस भी मनाया जाएगा. भारतीय समयानुसार ट्रंप का शपथ ग्रहण रात 10:30 बजे होगाा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में शामिल हुए Akhilesh Yadav, सामने आई तस्वीरें | Bihar
Topics mentioned in this article