बंधकों को अभी रिहा करो, नहीं तो... हमास को डोनाल्ड ट्रंप की लास्ट वॉर्निंग

Trump Warning To Hamas: जानकारों का मानना है कि ट्रंप की हमास को कड़ी चेतावनी इजरायल और अमेरिका की उस रणनीति का हिस्सा हो सकती है, जिसमें आतंकवादी संगठन हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डोनाल्ड ट्रंप की हमास को कड़ी चेतावनी
वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपनी कड़ी बयानबाजी से चर्चा में हैं. इस बार उनका निशाना है आतंकवादी संगठन हमास, जिसने गाजा में कई इजरायली बंधकों को अपनी कैद में रखा है. ट्रंप ने हमास को अंतिम चेतावनी (Donald Trump Warning To Hamas) दी है. ट्रंप ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि हमास गाजा में रखे गए इजरायल के सभी बंधकों को वापस करे नहीं तो उनकी मौत तय है.

ये भी पढ़ें-'गोल्डन डोम' क्यों चाह रहे ट्रंप? इजरायल जैसा मिसाइल डिफेंस क्यों आसान नहीं, समझिए

हमास को ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा- "शालोम हमास, इसका मतलब है नमस्ते और अलविदा- आप चुन सकते हैं. सभी बंधकों को अभी रिहा करें, बाद में नहीं, और जिन लोगों की आपने हत्या की है, उनके शवों को तुरंत लौटा दें, अन्यथा आपके लिए सब कुछ खत्म हो जाएगा. केवल बीमार और विकृत लोग ही शवों को रखते हैं, और आप बीमार और विकृत हैं. मैं इजरायल को वह सब कुछ भेज रहा हूं जो उसे काम पूरा करने के लिए चाहिए. अगर आप मेरे कहे अनुसार काम नहीं करते हैं तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा. 

 मैं अभी आपके पूर्व बंधकों से मिला हूं, जिनकी ज़िंदगी आपने बर्बाद कर दी. यह आपको आखिरी चेतावनी है.  नेतृत्व के लिए, जब तक आपके पास मौका है, अब गाजा छोड़ने का समय है. साथ ही गाजा के लोगों के लिए.. एक सुंदर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है, लेकिन अगर आप बंधकों को बंदी बनाए रखते हैं तो नहीं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप मर चुके हैं! एक समझदारी भरा फैसला लें. बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत कीमत चुकानी पड़ेगी!

ट्रंप ने सुना इजरायली बंधकों का दर्द

इस पोस्ट से कुछ ही घंटे पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों से मुलाकात की. व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी जारी की है, जिसमें ट्रंप इजरायली नागरिकों की पीड़ा सुनते हुए दिख रहे हैं. बहरहाल ट्रंप की हमास को ये धमकी ऐसे समय में आई है, जब हमास और इजरायल के बीच सीजफायर के दूसरे चरण पर बात नहीं बन पाई है. गाजा में स्थिति फिलहाल बेहद तनावपूर्ण हो गई है. इजराइल ने भी हमास के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है.

Advertisement

हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य

ट्रंप का यह बयान सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के मजबूत इरादों को भी दिखाता है.  जानकारों का मानना है कि ट्रंप का ये बयान इजरायल और अमेरिका की रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिसमें आतंकवादी संगठन हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हमास इस चेतावनी का असर समझता है और बंधकों को रिहा करता है, या फिर दुनिया को एक और गंभीर संघर्ष का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samajwadi Party के MPZiaur Rahman Burke से Sambhal पर सवाल जवाब | UP News | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article