भारतीय छात्रा की मौत के बाद अमेरिकी पुलिसकर्मी हंसते हुए कैमरे में कैद, मामले की जांच शुरू

बयान के मुताबिक, महिला पैदल यात्री क्रॉसवॉक पर पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही थी, तभी वाहन ने उसे टक्कर मार दी. शुरू में, ऑडेरर ने बताया कि अधिकारी अपनी कार 50 एमपीएच पर चला रहा था. हालांकि, बाद में, पुलिस जांच में पाया गया कि जब कार ने कंडुला को टक्कर मारी तो उसकी गति 74 एमपीएच थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जाह्नवी कंडुला (फाइल फोटो)

अमेरिका में इस साल जनवरी में एक पुलिस गश्त वाहन की चपेट में आने से भारतीय मूल की छात्रा की मौत हो गई थी. इस मामले में बॉडी कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ कि एक अधिकारी हंसने के साथ मजाक कर रहा है. अब इस मामले में सिएटल पुलिस यूनियन नेताओं के खिलाफ जांच शुरू की गई है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जारी किए गए वीडियो में, अधिकारी डैनियल ऑडेरर को स्नातक छात्रा जाह्नवी कंडुला से जुड़ी दुर्घटना की जांच पर चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. 

क्लिप में, सिएटल पुलिस ऑफिसर्स गिल्ड के उपाध्यक्ष डैनियल ऑडेरर को गिल्ड के अध्यक्ष के साथ एक कॉल में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वह मर चुकी है" और फिर हंसने लगे. उन्होंने हंसी के ठहाकों के साथ आगे कहा, "हां, बस एक चेक लिखो, ग्यारह हजार डॉलर." सिएटल सामुदायिक पुलिस आयोग (सीपीसी) ने वीडियो जारी होने के बाद सोमवार को एक बयान जारी किया, जिसमें ऑडेरर और उनके सहयोगी के बीच की बातचीत को "दिल तोड़ने वाली और चौंकाने वाली असंवेदनशील" बताया गया.

सीपीसी ने कहा, ''सिएटल के लोग ऐसे पुलिस विभाग से बेहतर के हकदार हैं जिस पर समुदाय के साथ विश्वास बढ़ाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है.'' इस बीच, सिएटल पुलिस विभाग, जिसने "पारदर्शिता के हित में" वीडियो जारी किया, उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर तब तक कोई टिप्पणी नहीं करेगा जब तक कि पुलिस जवाबदेही कार्यालय घटना की जांच पूरी नहीं कर लेता. विशेष रूप से, आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की मूल निवासी कंडुला की साउथ लेक यूनियन में सिएटल पुलिस गश्त वाहन की चपेट में आने से मौत हुई.

Advertisement

सिएटल पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि गश्त एसयूवी को चलाने वाला अधिकारी डेक्सटर एवेन्यू नॉर्थ पर उत्तर की ओर यात्रा कर रहा था, जब वह सिएटल अग्निशमन विभाग को जरूरी कॉल का जवाब दे रहा था. बयान के मुताबिक, महिला पैदल यात्री क्रॉसवॉक पर पूर्व से पश्चिम की ओर जा रही थी, तभी वाहन ने उसे टक्कर मार दी.  प्रारंभ में, ऑडेरर ने बताया कि अधिकारी अपनी कार 50 एमपीएच पर चला रहा था और ''नियंत्रण से बाहर'' नहीं था. हालांकि, बाद में, पुलिस जांच में पाया गया कि जब कार ने कंडुला को टक्कर मारी तो उसकी गति 74 एमपीएच थी.

Advertisement

किंग काउंटी मेडिकल परीक्षक कार्यालय के अनुसार, मौत का कारण कई चोटें थीं. जाहन्वी कंडुला साउथ लेक यूनियन में नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कैम्पस की छात्रा थी और इस दिसंबर में इन्फॉर्मेशन सिस्टम में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज हुई मुठभेड़ में दूसरा आतंकी ढेर

ये भी पढ़ें : G20 समिट में बेहतरीन ड्यूटी करने वाले दिल्ली पुलिसकर्मियों संग डिनर करेंगे पीएम मोदी

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports
Topics mentioned in this article