जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका में बंद करेगी Opioids की बिक्री, भरेगी 23 करोड़ डॉलर का जुर्माना

इस समझौते के तहत जेम्स द्वारा 2019 में किए गये एक मुकदमे से जॉनसन एंड जॉनसन को छुटकारा मिल जाएगा जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह लांग आईलैंड में शुरू होने वाली थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जॉनसन एंड जॉनसन अमेरिका में ओपियोइड संकट को बढ़ावा देने की आरोपी फार्मा कंपनी है. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

संयुक्त राज्य अमेरिका में घातक Opioids (एक प्रकार का दर्दनिवारक पदार्थ) संकट को बढ़ावा देने के आरोपी फार्मास्युटिकल दिग्गजों में से एक, जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) ने न्यूयॉर्क राज्य के साथ हुए 23 करोड़ डॉलर के समझौते के तहत अमेरिका में इस ड्रग्स का उत्पादन और बिक्री बंद करने का फैसला किया है.

न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स के एक बयान के अनुसार, समझौते के अनुसार जॉनसन एंड जॉनसन को कोविड महामारी में अपनी भूमिका की वजह से  मुकदमे को हल करने की अनुमति देता है, जिसने 1999 से अब तक पांच लाख से अधिक लोगों की जान ले ली है.

J & J ने भी एक अलग बयान में घोषणा की है कि इस समझौते ने उसे एक ट्रायल से बचने की अनुमति दी है, जो सोमवार से शुरू होने वाली थी. बयान में कहा गया है कि समझौता "कंपनी द्वारा दायित्व या गलत काम की रजामंदी नहीं है." कंपनी के खिलाफ कैलिफोर्निया में चल रहे ट्रायल समेत देशव्यापी कानूनी मामले लंबित हैं.

Corona Vaccine: यूके ने सिंगल शॉट जॉनसन एंड जॉनसन कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी

अभियोजक के बयान में कहा गया है कि कंपनी 9 वर्षों में भुगतान करेगी. बयान में कहा गया है कि यदि राज्य एक ओपिओइड सेटलमेंट फंड बनाने के लिए नया कानून बनाता है तो J&J पहले वर्ष में 3 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त भुगतान भी कर सकता है.

जेम्स ने बयान में कहा, "ओपियोइड संकट ने न्यूयॉर्क राज्य और देश के बाकी हिस्सों में अनगिनत समुदायों पर कहर बरपाया है, जिससे लाखों लोग अभी भी खतरनाक और घातक ओपिओइड के आदी हैं." 

 इस समझौते के तहत जेम्स द्वारा 2019 में किए गये एक मुकदमे से जॉनसन एंड जॉनसन को छुटकारा मिल जाएगा जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह लांग आईलैंड में शुरू होने वाली थी.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: कौन जीत रहा Jangpura की जंग, क्या ये Sisodia की सबसे मुश्किल लड़ाई?