भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश चलने के अलावा कोई कारण नजर नहीं आता: अमेरिका

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता.’’

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमेरिका ने भारत की मिसाइल के पाकिस्‍तान में गिरने पर अपनी बात रखी है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
वाशिंगटन:

अमेरिका (America) ने कहा है कि हाल में भारत (India) की ओर से पाकिस्तान (Pakistan) में गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश चलने के अलावा अन्य कोई कारण नजर नहीं आता. भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक'' घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता.''

रक्षा मंत्रालय ने पाक में मिसाइल गिरने पर दिया जवाब : "तकनीकी खामी के कारण हुआ हादसा, जताया खेद

प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप इस संबंध में अन्य कोई भी सवाल भारतीय रक्षा मंत्रालय से करें. उन्होंने नौ मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था. हम उससे इतर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.''

Pakistan ने 'उड़ने वाली सुपरसोनिक वस्तु' पर भारत को दी चेतावनी, पाकिस्तान में हुई थी क्रैश

पाकिस्‍तान में मिसाइल गिरने को लेकर भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से बयान आया है, जिसमें कहा गया है कि 9 मार्च को रूटीन मरम्मत कार्य के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के चलते मिसाइल फायर हो गई. इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है और उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है. हालांकि राहत की बात ये रही कि मिसाइल गिरने से किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. 

भारत सरकार ने पाकिस्तान में मिसाइल गिरने के मामले में जताया खेद, जांच के दिए आदेश

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jodhpur News: Seema Haider के बाद अब Pakistani Meena बनी हिंदुस्तान की बहू | Latest News
Topics mentioned in this article