मिनियापोलिस में अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंटों ने एक और व्यक्ति को गोली मार दी: राज्यपाल

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एसोसिएटेड प्रेस को एक टेक्स्ट संदेश में बताया कि उस व्यक्ति के पास दो मैगजीन वाली बंदूक थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शनिवार को गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन संबंधी सख्ती के बीच मिनियापोलिस में संघीय अधिकारियों ने एक और व्यक्ति को गोली मार दी.  डेमोक्रेट वाल्ज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि गोलीबारी के बाद उन्होंने व्हाइट हाउस से संपर्क किया था. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपने राज्य में इस सख्ती को समाप्त करने का आह्वान किया. गोलीबारी से संबंधित विवरण तुरंत स्पष्ट नहीं हो सके.

वाल्ज ने X पर एक पोस्ट में कहा, "हजारों हिंसक, अप्रशिक्षित अधिकारियों को मिनेसोटा से तुरंत हटाओ."

आम लोगों ने किया विरोध

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) की प्रवक्ता ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने एसोसिएटेड प्रेस को एक टेक्स्ट संदेश में बताया कि उस व्यक्ति के पास दो मैगजीन वाली बंदूक थी और स्थिति लगातार बदल रही थी. डीएचएस ने उस व्यक्ति के पास मौजूद बंदूक की एक तस्वीर भी जारी की, जिसे गोली लगी थी.

गोलीबारी के बाद, आसपास जमा हुए लोग संघीय अधिकारियों को गालियां देने लगे, उन्हें कायर कहने लगे और घर जाने को कहने लगे. एक अधिकारी ने वहां से जाते हुए उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, "रोओ मत." दूसरी जगह, एजेंटों ने चिल्ला रहे एक प्रदर्शनकारी को धक्का देकर गाड़ी में बिठा दिया.

रेनी गुड की भी हुई हत्या

यह गोलीबारी 7 जनवरी को 37 वर्षीय रेनी गुड की हत्या के बाद से ट्विन सिटीज़ में हो रहे व्यापक दैनिक विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई है. रेनी गुड की हत्या तब हुई जब इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारी ने उनकी गाड़ी पर गोली चलाई.

यह घटना उस दिन के ठीक एक दिन बाद हुई है, जब हजारों प्रदर्शनकारियों ने आप्रवासियों पर हो रही कार्रवाई के विरोध में कड़ाके की ठंड में शहर की सड़कों पर उतरकर संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को शहर छोड़ने की मांग की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Palash Muchhal News: नई मुश्किल में घिरे संगीतकार पलाश मुच्छल, 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
Topics mentioned in this article