अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापार समझौता, ट्रंप का लगाया 15% टैरिफ 27 देशों के लिए घाटे का सौदा?

US- EU agree Trade Deal: स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच वार्ता हुई. डोनाल्ड ट्रंप ने इसे ट्रान्साटलांटिक टैरिफ गतिरोध को खत्म करने के लिए "अब तक की सबसे बड़ी" डील बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के तहत यूरोपीय वस्तुओं पर अमेरिका में 15% टैरिफ लागू होगा.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच स्कॉटलैंड में वार्ता हुई.
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी देशों के लिए एक अगस्त तक अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने की डेडलाइन तय की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) ने के बीच व्यापार समझौता हो गया है. स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच वार्ता हुई. इसके बाद इस व्यापार समझौते का ऐलान किया गया जिसके अनुसार अब अमेरिका में आ रहे यूरोपीय संघ के सभी सामानों पर 15% अमेरिकी टैरिफ लगाया जाएगा.

रविवार, 27 जुलाई को दोनों ने उस समझौते पर सहमति जताई जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रान्साटलांटिक टैरिफ गतिरोध को खत्म करने के लिए "अब तक की सबसे बड़ी" डील बताया है. अगर यह डील नहीं होती तो दोनों के बीच एक पूर्ण व्यापार युद्ध शुरू होने का खतरा था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने सभी देशों के लिए अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने के लिए 1 अगस्त तक की डेडलाइन तय कर दी है. अगर यूरोपीय संघ उससे पहले यह डील नहीं करता तो यूरोपीय वस्तुओं पर 30 प्रतिशत का टैरिफ लगता.

नोट: यूरोपीय संघ (EU) यूरोप के 27 देशों का एक राजनीतिक और आर्थिक संघ है. यह सदस्य देशों के बीच सहयोग और एकीकरण को बढ़ावा देता है. 

समझौते के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हम एक समझौते पर पहुंच गए हैं. यह हर किसी के लिए अच्छा सौदा है. यह संभवत: किसी भी क्षमता में अब तक का सबसे बड़ा समझौता है." ट्रंप ने कहा कि 15 प्रतिशत टैरिफ यूरोप के महत्वपूर्ण ऑटोमोबाइल क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर सहित पूरे बोर्ड पर लागू होगा.

डील के हिस्से के रूप में, ट्रंप ने कहा कि 27 देशों वाला यूरोपीय संघ अमेरिका से "750 अरब डॉलर मूल्य की ऊर्जा" खरीदने के साथ-साथ 600 अरब डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने पर सहमत हुआ है.

क्या घाटे में रहेगी EU?

पहली नजर में तो अमेरिका के अंदर सभी यूरोपीय वस्तुओं पर डील के बाद 15 प्रतिशत टैरिफ लगना पहले से मौजूद अमेरिकी टैरिफ से काफी अधिक दिखाई देता है, जो औसतन 4.8 प्रतिशत के आसपास है. लेकिन अगर ध्यान से देखें तो बहुत कुछ नहीं बदला है क्योंकि अमेरिका के अंदर यूरोपीय कंपनियों को वर्तमान में 10 प्रतिशत की अतिरिक्त टैक्स का सामना करना पड़ रहा है. तो पहले भी लगभग 15 प्रतिशत का ही टैरिफ देना पड़ रहा था.

यदि वार्ता विफल हो जाती, तो यूरोपीय संघ के देशों ने विमान और कारों सहित 109 बिलियन डॉलर (93 बिलियन यूरो) के अमेरिकी सामानों पर 7 अगस्त से चरणों में प्रभावी होने के लिए काउंटर टैरिफ को हरी झंडी दे दी थी. 

गौरतलब है कि ट्रंप ने दुनिया के साथ अमेरिकी व्यापार को नया स्वरूप देने के लिए एक अभियान शुरू किया है, और 1 अगस्त तक वाशिंगटन के साथ समझौता नहीं करने पर दर्जनों देशों पर जवाबी टैरिफ लगाने की कसम खाई है. भारत भी अमेरिका के साथ जोरों-सोरों से वार्ता में लगा है और उम्मीद है कि 1 अगस्त की समयसीमा से पहले ही दोनों देशों के बीच एक अंतरिम डील हो जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahua Moitra पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप के मामले में CBI ने लोकपाल को रिपोर्ट सौंपी
Topics mentioned in this article