अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बेहद अहम मानता है... NDTV से बोले ट्रंप के दूत सर्जियो गोर

अमेरिका के राजदूत ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, 'मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अविश्वसनीय मीटिंग हुई है. हमने ट्रेड, महत्वपूर्ण खनिज और रक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.'

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अमेरिका के राजदूत-नामित सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की हैं.
  • सर्जियो गोर ने व्यापार, रक्षा और महत्वपूर्ण खनिजों पर भारत-अमेरिका के बीच गहन चर्चा की है.
  • भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव के बीच अमेरिका भारत को एक अहम साझीदार मानता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

भारत में अमेरिका के राजदूत-नामित सर्जियो गोर ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'बेहतरीन बैठकें' की हैं. साथ ही अब वह आने वाले दिनों को लेकर आशावादी हैं. गोर ने कहा कि अमेरिका, भारत  को अहम साझीदार मानता है. उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-अमेरिका संबंधों में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के चलते तनाव जारी है. 

कई मुद्दों पर हुई चर्चा 

अमेरिका के राजदूत ने अपनी पहली टिप्पणी में कहा, 'मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अविश्वसनीय मीटिंग हुई है. हमने ट्रेड, महत्वपूर्ण खनिज और रक्षा के मुद्दों पर चर्चा की.' यह टिप्पणी उन्होंने उस समय की जब अमेरिकी सीनेट ने उन्हें भारत में अगले राजदूत के रूप में नियुक्त करने की पुष्टि की. सर्जियो गोर, अमेरिका के मैनेजमेंट एंड रिसोर्स सेक्रेटरी माइकल जे रिगास के साथ छह दिन के दिल्‍ली दौरे पर हैं. 

पीएम मोदी ने किया स्‍वागत 

वहीं एक पोस्‍ट में पीएम मोदी ने भारत में अमेरिका के नए राजदूत का स्‍वागत किया. उन्‍होंने एक्‍स पर लिखा, 'मुझे खुशी है कि मैं सर्जियो गोर, अमेरिका के राजदूत-नामित को भारत में स्वागत कर रहा हूं. मुझे भरोसा है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा.' 

सबसे कम उम्र के राजदूत 

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले गोर ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ खास वार्ता की. 38 साल के गोर, भारत में नियुक्‍त सबसे कम उम्र के राजदूत हैं. उनकी गिनती ट्रंप के सबसे खास करीबियों में की जाती है. गोर इससे पहले व्‍हाइट हाउस में राष्‍ट्रपति के पर्सनल ऑफिस के डायरेक्‍टर रह चुके हैं. गोर को नए ट्रंप प्रशासन में 4,000 से ज्‍यादा पदों की जांच का जिम्मा गोर को सौंपा गया है.  गोर, दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में भी काम करेंगे.

पीएम मोदी, ट्रंप के करीबी दोस्‍त  

हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के संबंधों में तनाव आया है, जब ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर दिया. इसमें भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है. भारत ने अमेरिका के इस कदम को 'अनुचित, अनुचित और अविवेकपूर्ण' बताया. इन मुद्दों के बावजूद, सर्जियो ने कहा कि ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी को 'एक महान और करीबी मित्र' मानते हैं.

Advertisement

अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता जारी 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि दोनों देश प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर निरंतर बातचीत कर रहे हैं. गोयल ने मंगलवार को दोहा में मीडिया से कहा, 'हम (व्यापार समझौते पर) अमेरिका के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं और कई स्तरों पर बातचीत चल रही है. हम जल्द ही इस बारे में और जानकारी देंगे कि हम इसे कैसे आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि समझौते को अंतिम रूप देने के लिए नवंबर की समय सीमा का पालन करने की 'पूरी संभावना' है.  

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Election 2025: NDA में रूठने-मनाने का खेल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Chirag