अमेरिकी औषधि नियामक ने कोविड के लिए ‘नोवावैक्स’ टीके को मंजूरी दी

‘नोवावैक्स’ के सीईओ स्टेनली एर्क ने कहा कि एफडीए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर इसके इस्तेमाल का मूल्यांकन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘नोवावैक्स’ ने बूस्टर खुराकों को लेकर भी आंकड़ें जमा करा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाशिंगटन:

अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोविड रोधी एक और टीके को मंजूरी दे दी है. एफडीए ने वयस्कों को ‘नोवावैक्स' टीके की खुराक लगाने की बुधवार को मंजूरी दे दी. यह टीका अमेरिका में उपलब्ध तीन अन्य कोविड रोधी टीकों की तुलना में अधिक पापंरिक प्रकार का है और यह पहले से ही यूरोप और अन्य देशों में उपलब्ध है.

अमेरिका की करीब एक चौथाई वयस्क आबादी ने अब तक टीकाकरण नहीं लगवाया है, जबकि विशेषज्ञों को उम्मीद है कि लोग प्रोटीन आधारित टीके के आने के बाद टीकाकरण कराने में रुचि लेंगे. एफडीए ने 18 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों में ‘नोवावैक्स' की दो खुराकें लगाने की अनुमति दी है.

एफडीए के आयुक्त डॉ रॉबर्ट कैलिफ ने एक बयान में कहा, “मैं उन सभी लोगों को कोविड रोधी टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित करता हूं जिन्होंने पात्र होने के बावजूद अब तक टीकाकरण नहीं कराया है.”

‘नोवावैक्स' के सीईओ स्टेनली एर्क ने कहा कि एफडीए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर इसके इस्तेमाल का मूल्यांकन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ‘नोवावैक्स' ने बूस्टर खुराकों को लेकर भी आंकड़ें जमा करा दिए हैं.

एर्क ने यह भी कहा कि बाइडन प्रशासन ने ‘नोवावैक्स' की अब तक 32 लाख खुराकें खरीदी हैं और टीकाकरण इस महीने के अंत में शुरू हो सकता है. ‘नोवावैक्स' टीका स्पाइक प्रोटीन की प्रतियों से बनाया गया है. यह प्रोटीन कोरोना वायरस का आवरण बनाता है.
 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bangladesh Violence | Sharif Osman Hadi: हादी की हत्या से किसे फायदा? | PAK
Topics mentioned in this article